अब दुमका में कियोस्क वैन से बिकेंगी मछलियां

------------------- जागरण संवाददाता दुमका प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से दुमका के मछुआरो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:38 PM (IST)
अब दुमका में कियोस्क वैन से बिकेंगी मछलियां
अब दुमका में कियोस्क वैन से बिकेंगी मछलियां

-------------------

जागरण संवाददाता, दुमका : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से दुमका के मछुआरों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। इस योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए चिह्नित योजना के लिए लाभुकों के चयन की

प्रक्रिया अंतिम चरण में है। संभव है कि अगले 15 दिनों में लाभुकों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। दुमका जिले में इसके तहत चार योजनाएं संचालित होनी है, जिसमें तालाब निर्माण, बायो फ्लॉक, ई-रिक्शा और

आइस बॉक्स के साथ मोटरसाइकिल शामिल है। इन योजनाओं के लिए कुल 92 लाभुकों ने आवेदन दिया है जिसमें 14 लाभुक तालाब के लिए, 64 लाभुक आइस बॉक्स के साथ मोटरसाइकिल, छह ई-रिक्शा और आठ लाभुकों ने बॉयो फ्लॉक के लिए आवेदन दिया है। इस योजना के तहत स्वीकृत किए गए तालाब का निर्माण एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में किया जाएगा। जबकि बॉयो फ्लॉक योजना के लिए भी एक हेक्टेयर भू-भाग की जरूरत होगी। दुमका में ऋण, बीमा या वित्तेीय सहायता के लिए किसी लाभुक ने आवेदन नहीं दिया है।

--------------------

ये पीएम मत्स्य संपदा योजना का उद्देश्य

------------

- जलीय क्षेत्र को बढ़ावा देना

- मछली पालन को प्रोत्साहन

- मछुआरों तक ऋण की सुविधा

- वित्तीय सहायता

- बीमा कवरेज

---------------------------

अब दुमका में कियोस्क वैन से बिकेंगी मछलियां

------

दुमका में मछली की मोबाइल मार्केटिग के लिए एक कियोस्क वैन की स्वीकृति सरकार ने दी है। वातानुकूलित इस कियोस्क वैन के माध्यम से घूम-घूम का स्वच्छ व ताजी मछलियां बेची जाएंगी। चलंत बाजार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तकरीबन 10 लाख रुपये के इस कियोस्क वैन को इच्छुक लाभुक के साथ एकरारनामा कर उन्हें मछली बेचने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

--------------

वर्जन

--------

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए कुल 92 आवेदन आए हैं। जिले में चार योजनाओं के लिए लाभुकों ने आवेदन दिया है। 15 दिनों के अंदर लाभुकों का चयन

कर लिया जाएगा।

रवि रंजन, जिला मत्स्य पदाधिकारी, दुमका

----------------------

chat bot
आपका साथी