पौधरोपण से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की अपील

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुरुवार को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गांव में पौधरोपण किया। स्वयंसेवक जतिन कुमार ने कहा कि सदर प्रखंड के समीप कई गांवों में स्वयंसेवकों के सहयोग से पौधरोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:55 PM (IST)
पौधरोपण से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की अपील
पौधरोपण से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की अपील

जागरण संवाददाता, दुमका: विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुरुवार को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गांव में पौधरोपण किया। स्वयंसेवक जतिन कुमार ने कहा कि सदर प्रखंड के समीप कई गांवों में स्वयंसेवकों के सहयोग से पौधरोपण किया गया। आम, अशोक, नीम, बरगद, पपीता कटहल, जामुन, लीची पौधे लगाए गए। स्वयंसेवक सुमंत कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर पृथ्वी पर आए महासंकट को दूर कर सकते हैं। हर किसी को रोज एक पौधा लगाना चाहिए। इस तरह के प्रयास से पर्यावरण संतुलन को भी काफी हद तक ठीक किया जा सकता है। वर्तमान में हर किसी के मन में कोरोना का डर समाया हुआ है। पृथ्वी दिवस पर सरकार की गाइड लाइन का पालन कर कोरोना का समूल नाश करें। प्रण लें कि जीवनदायिनी माता पृथ्वी को सुरक्षित एवं अमर रखने के लिए तन, मन एवं धन से समर्पित रहेंगे। मनीष रंजन ने कहा कि स्वच्छता को पूर्ण रूप से अपनाकर प्रदूषण का समूल नाश करेंगे। मौके पर मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी