पासिग गिरोह पर नकेल कसने के लिए हाईवे पर बढ़ेगी गश्त

जिला प्रशासन की कड़ाई के कारण कई दिन से शांत बैठे वाहन पासिग गिरोह के सदस्यों ने फिर से अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। शनिवार को टोकन रसीद को को लेकर हुई मारपीट के बाद पुलिस ने अब रिग रोड में गश्ती बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 06:23 PM (IST)
पासिग गिरोह पर नकेल कसने के लिए हाईवे पर बढ़ेगी गश्त
पासिग गिरोह पर नकेल कसने के लिए हाईवे पर बढ़ेगी गश्त

जागरण संवाददाता, दुमका: जिला प्रशासन की कड़ाई के कारण कई दिन से शांत बैठे वाहन पासिग गिरोह के सदस्यों ने फिर से अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। शनिवार को टोकन रसीद को को लेकर हुई मारपीट के बाद पुलिस ने अब रिग रोड में गश्ती बढ़ा दी है। हालांकि मारपीट की वजह पुलिस आपसी रंजिश को मान रही है। दुमका रिग रोड में कई साल से भारी वाहनों को पास कराने के लिए खेल चलता रहा है। गिरोह के सदस्य हर बड़े मालवाहक वाहन को टोकन देकर पैसा लेते हैं और फिर उन्हें दुमका की सीमा से बाहर पहुंचा दिया करते हैं। कुछ माह से यह काम बंद था, लेकिन शहर के एक गिरोह के सदस्यों ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू किया। वहीं दुमका से बाहर के एक युवक ने भी इस धंधे में पैर जमाने का प्रयास किया। शनिवार को बोलेरो सवार बाहरी गिरोह के कुछ सदस्य बीड़ी पत्ता से भरे ट्रक को रोककर चालक को समझा रहे कि आगे से अगर इस मार्ग से गुजरना है तो टोकन रसीद लेनी होगी। इसके बाद उनके ट्रक को जिले में कोई नहीं रोकेगा। तभी दूसरे वाहन से शहरी गिरोह के सदस्य पहुंच गए। कहा कि पासिग का काम उनके अलावा कोई दूसरा नहीं कर सकता है। इस बात को लेकर पहले दोनों गिरोह के सदस्यों में कहासुनी हुई और इसके बाद शहरी गिरोह के सदस्य ठेकाबाबा निवासी मोहित कुमार ने दूसरे गिरोह के बाबी यादव की पिटाई कर दी। पुलिस ने रविवार को बाबी के बयान पर मोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि थाना प्रभारी उमेश राम का कहना है कि पासिग का काम बहुत पहले ही बंद करा दिया था। कहासुनी की वजह से मारपीट हुई है। इसके बाद भी रिगरोड में पुलिस की गश्ती को बढ़ा दिया गया है। किसी भी हाल में वाहनों से वसूली करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी