राज्य सरकार की जनविरोधी कार्यशैली से जनता त्राहिमाम : डा. लुइस

प्रदेश भाजपा के निर्देश पर शनिवार को दुमका जिले के सभी 10 प्रखंड मुख्यालयों में भाजपा की ओर राज्य सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:57 PM (IST)
राज्य सरकार की जनविरोधी कार्यशैली से जनता त्राहिमाम : डा. लुइस
राज्य सरकार की जनविरोधी कार्यशैली से जनता त्राहिमाम : डा. लुइस

प्रदेश भाजपा के निर्देश पर शनिवार को दुमका जिले के सभी 10 प्रखंड मुख्यालयों में भाजपा की ओर से राज्य में पंचायत चुनाव नहीं कराने, जेपीएससी में गड़बड़ी समेत अन्य कई जनमुद्दों पर धरना देकर हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया गया। इसके उपरांत राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सौंपा गया। सदर प्रखंड दुमका में पूर्व मंत्री डा. लुइस मरांडी की अगुआई में धरना दिया गया। इस मौके पर उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कोरे वादे और झूठ की बुनियाद पर चल रही है। आम जनता की समस्याओं से सरकार का कोई सरोकार नहीं है। संवेदनशील मुद्दों से सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलकर उन मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। समाज का हर तबका परेशान है और इनके मुंह से निवाला छीनने का काम किया जा रहा है। राज्य में और खासकर दुमका में गिरती विधि व्यवस्था से लोग सहमे हुए हैं। पुलिस प्रशासन का एकमात्र कार्य बस यही रह गया है ज्यादा से ज्यादा उगाही किया जाए। कहा कि यह सरकार जब से आई है तब से किसानों के विरुद्ध फैसले ले रही है। हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को बंद कर दिया। खनिज संपदा का दोहन व लूट चरम पर है। नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है। जेपीएससी में गड़बड़ी और रिजल्ट से छेड़छाड़ किया जा रहा है। पंचायत चुनाव को बार-बार पीछे धकेल सरकार स्थानीय निकाय की शक्ति को छीन कर चाह रही है। कहा कि राज्य में अविलंब पंचायत होनी चाहिए। मौके पर ओम केशरी, नरेश मंडल, बैद्यनाथ यादव, अमित रक्षित, गौतम झा, पंकज झा, नीतू झा, रीना देवी, रामअवतार भालोटिया, दीपेन झा, रवि मंडल, कैलाश भंडारी, जयंत साह, आकाश, संजय केशरी, पवन वर्मा, पिटू साह, कुणाल झा, नवल किस्कू, नरेश मंडल, अरविद कुमार, राजू कुमार, शहादत अंसारी, अर्पणा झा, विजय कुमार, चंदन कुमार, पुष्पा सिंह, सावित्री देवी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

--------------

हेमंत राज में भ्रष्टाचार चरम पर : सांसद

------------------

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा प्रखंड परिसर में सांसद सुनील सोरेन ने धरना देकर हेमंत सरकार और सोरेन परिवार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि राज्य की स्थिति चरमरा गई है। सरकार को जनहित से कोई लेना-देना नहीं है। राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है । अफसर बेलगाम हो गए हैं । शिकारीपाड़ा में जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है और पासिग का धंधा परवान पर है । धरना में प्रखंड अध्यक्ष शुभाशीष चटर्जी के अलावा अमरेंद्र सिंह मुन्ना , जवाहर मिश्रा , शिवकुमार सिह, सुकुमार मंडल, बुधराय हांसदा, ठेना हांसदा, रामनारायण भगत, दिलीप सिंह, नरेंद्र गुप्ता, प्रिय रंजन गुप्ता समेत कई भाजपाई मौजूद थे। धरना के बाद राज्यपाल के नाम बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा ।

--------------------------

काठीकुंड : प्रखंड कार्यालय के समक्ष लालचंद पाल कि अध्यक्षता में धरना देकर बीडीओ रजनीश कुमार को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। धरना को कार्यक्रम प्रभारी भाजपा नेत्री डा. अंजुला मुर्मू व अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मो. फारूक ने संबोधित किया। मौके पर बबलू मंडल, गणेश राय, अभिजीत सुमन, बिनोद मंडल, खलील अंसारी, मनोज नाग, मुनिलाल भंडारी,जुनास सोरेन, जगत राय, मनोज कुमार हांसदा व नकुल राय मौजूद थे।

------------------

बासुकीनाथ : जरमुंडी प्रखंड, बासुकीनाथ नगर इकाई एवं सहारा मंडल इकाई के सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष स्वरूप सिन्हा की अध्यक्षता में धरना दिया। धरना को प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला महामंत्री गौरवकांत प्रसाद व रविकांत मिश्रा ने संबोधित किया। धरना देने वालों में सदाशिव पंडा, बैद्यनाथ पांडेय, रमेश मिश्रा, राज नारायण गुप्ता, कादिर अंसारी, मुन्ना मंडल, जयप्रकाश, दिवाकर राणा, आशुतोष कुमार सिंह, कृष्ण भूषण द्विवेदी, प्रसादी यादव, नरेश पंडा, प्रीतम सिन्हा, अमित कुमार, प्रियदर्शी कुमार सिंह, पप्पू कुमार सिंह, शेख शहजाद, श्याम दास व सहदेव मांझी आदि शामिल थे।

-----------------------------

सरैयाहाट : भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष भृगुनाथ यादव एवं बलराम राय के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना देकर राज्यपाल के नाम 16 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन बीडीओ दयानंद जायसवाल को सौंपा। धरना में पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, नीलकंठ पाठक निलेश, शिशिर कुमार सिंह, रघुनाथ रजक, प्रभुदयाल शर्मा, रविद्र पांडेय, रवि कुमार दत्ता, देवेश जायसवाल, कुंदन पाठक, चंद्रशेखर सिंह, प्रवेश यादव, विजय ठाकुर, राजेश शर्मा, शिवाधर शर्मा, टीकेश्वर मंडल, चंद्रशेखर मंडल, राकेश पाठक व विमल पाठक आदि मौजूद थे।

-------------------------

रानीश्वर : भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड परिसर में धरना देकर स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीति लता मुर्मू को सौंपा। धरना में भाजपा आसनबनी मंडल के अध्यक्ष गाटू कनानिया के साथ कार्तिक घोष ,पटल चटर्जी, निताई भंडारी, सुमन घोष, पीयूष दत्त साधन दत्त व जयंत ठाकुर शामिल थे।

------------------------------

रामगढ़ : भाजपा के जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना देकर राज्यपाल के नाम मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा को सौंपा। परितोष सोरेन ने कहा कि सरकार राज्य को विकसित करने में प्रति पूरी तरह विफल हो गई है। इसलिए तो लगभग एक साल से पंचायत चुनाव का तिथि पूरा होने के बाद भी अभी तक सरकार चुनाव नहीं करा पा रही है। धरना में उपाध्यक्ष मनोज पांडे, ठाड़ीहाट मंडल के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता, महामंत्री नवल किशोर मांझी, जीतलाल राय, नागेंद्र राय, किशोरी प्रसाद साह, निरंजन मंडल, अरुण मंडल, राजीव गुप्ता, प्रसादी मांझी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

-------------------------

जामा : प्रखंड परिसर में भाजपा नेता सुरेश मुर्मू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना देकर बीडीओ को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। धरना में भाजपा नेता इंद्रकांत यादव, राजू पुजहर, राजू दवें, रामचंद्र खिरहर, मनोज मंडारी, शंभू पंडित, कालेश्वर लायक व हराधन मरीक आदि शामिल थे।

-------------------------

chat bot
आपका साथी