फ्रूट फेस्टिवल में कटहल ने पपीता व ताड़ को पीछे छोड़ा

???? ?????? ???? ???????? ? ????? ?? ???? ????????? ??????? ? ?????????? ?????? ???????? ????????? ???? ????? ?????? ?? ????????? ????? ?? ?? ???????? ?? ???????? ?? ???? .1 ?? 5 ?? ?? ????? ??? ???????? ?? ??? ??????? ????????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 04:57 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 04:57 PM (IST)
फ्रूट फेस्टिवल में कटहल ने पपीता व ताड़ को पीछे छोड़ा
फ्रूट फेस्टिवल में कटहल ने पपीता व ताड़ को पीछे छोड़ा

दुमका : सिदो-कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में बुधवार को कक्षा एक से पांच छात्रों के बीच फ्रूट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। विद्यालय के सचिव प्रदिप्तो मुखर्जी एवं निदेशिका सुनीता मुखर्जी, प्राचार्य नरेश चंद्र ठाकुर, उपप्राचार्य राजेश झा की उपस्थिति में आयोजित इस उत्सव में सभी प्रतिभागी छात्र अपने घर से झारखंड में उगनेवाले विविध फलों को लगाकर इसकी प्रदर्शनी तैयार किए थे। छात्र-छात्राओं ने फ्रूट फेस्टिवल में केला, ताड़, नारियल, शरीफा, कटहल, खीरा, पपीता, बेल, अमरूद समेत कई तरह के फलों को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया था। सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी ने कहा कि फ्रूट फेस्टिवल आयोजित करने के पीछे मुख्य कारण छात्रों को झारखंड में पैदा होनेवाले फलों से परिचय कराना था। उत्सव के दौरान छात्रों के साथ अभिभावक भी देखकर काफी प्रसन्न थे। फ्रूट प्रदर्शनी में टेबल संख्या छह पर कटहल से युक्त टोकरी को प्रथम, टेबल संख्या चार पर पपीता से युक्त टोकरी को द्वितीय तथा टेबल संख्या दो और 11 पर ताड़ फल से युक्त टोकरी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में दिलीप तपस्वी सुभाष रंजन चौधरी सुनील कावेरी श्रावनी प्रियांशु पूनम अभिषिक्ता, तरन्नुम, नीतू, जीनत रेखा समेत कई मौजूद थे जबकि फ्रूट फेस्टिवल का आयोजन देवाशीष मुखर्जी के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया।

chat bot
आपका साथी