अब आप भी खाइए ढेकी का चावल व मडुआ का आटा

संवाद सहयोगी हंसडीहा अगर आप ढेकी में तैयार चावल और मडुआ आटा की रोटी खाना का शौक र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:06 PM (IST)
अब आप भी खाइए ढेकी का चावल व मडुआ का आटा
अब आप भी खाइए ढेकी का चावल व मडुआ का आटा

संवाद सहयोगी, हंसडीहा : अगर आप ढेकी में तैयार चावल और मडुआ आटा की रोटी खाना का शौक रखते हैं तो आपकी इच्छा अब पूरी होगी। सेहत के लिए काफी पौष्टिक ये अनाज अब आपको आपके आसपास मिलने जा रही है। इसके लिए आपको पलाश मार्ट जाना होगा। इस मार्ट का पहला स्टोर सोमवार को सरैयाहाट प्रखंड के कुरमाहाट में खुल गया है। इसका संचालन कुशियारी क्लस्टर की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है।

मार्ट का उद्घाटन करते हुए बीडीओ दयानंद जायसवाल ने कहा कि जेएसएलपीएस के सहयोग से संचालित यह प्रखंड का पहला पलाश मार्ट है जहां समूहों द्वारा तैयार शुद्ध और पोषण तत्वों से भरपूर खाद्य सामग्री बाजार से किफायती दाम पर खरीदी जा सकती है।

बीडीओ ने तैयार सामग्री की खरीदारी कर पलाश होम डिलीवरी मोबाइल एप लांच किया। सामान्य दिनों के अलावा कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर बैठे घरेलू सामान उपलब्ध कराने में यह एप सहायक होगा। इसके लिए कम से कम एक हजार का ऑर्डर देना होगा। पलाश ब्रांड के उत्पादों की होम डिलीवरी के लिए गूगल प्ले स्टोर से पलाश होम डिलीवरी एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन खरीदारी भी की जा सकती है।

मार्ट में 40 प्रकार के पलाश प्रोडक्ट उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें गांव का ढेकी चावल यानी ब्राउन राइस, मड़ुआ आटा, गेहूं का आटा, शुद्ध सरसों तेल, हल्दी, धनिया, मिर्च-मसाला, लेमन ग्रास, पलाश साबुन, फिनाइल, अरहर दाल, मास्क, सैनिटाइजर आदि शामिल है।

मौके पर स्किल डीएम भोलानाथ गुप्ता, बीपीएम वरुण शर्मा, एडमिन रितेश आर्या, संचालिका मोनी कुमारी सहित अन्य सखी मंडल, ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी