सरकार से प्लस टु स्कूलों को तत्काल बंद कराने की मांग

झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने शनिवार को प्रांतीय कमेटी के सभी सदस्यों के साथ कोरोना की दूसरी लहर पर ऑनलाइन माध्यम से गहनता से विचार-विमर्श किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:56 PM (IST)
सरकार से प्लस टु स्कूलों को तत्काल बंद कराने की मांग
सरकार से प्लस टु स्कूलों को तत्काल बंद कराने की मांग

जागरण संवाददाता, दुमका: झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने शनिवार को प्रांतीय कमेटी के सभी सदस्यों के साथ कोरोना की दूसरी लहर पर ऑनलाइन माध्यम से गहनता से विचार-विमर्श किया। सदस्यों ने वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थापित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दूसरों के साथ साझा की। इसमें शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार के जीतन बनर्जी की कोरोना से अचानक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई। बनर्जी के निधन एवं कई शिक्षकों के कोरोना से संक्रमित होने से राज्य के सभी शिक्षकों ने हालात को देखते हुए सर्वसम्मति से सरकार से सभी प्लस टू विद्यालयों को अगले सामान्य स्थिति होने तक पूरी तरह से बंद रखने व शिक्षकों से घर में रहकर बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की मांग की। इसके लिए प्रधान सचिव को एक पत्र देने पर सहमति बनी।

चर्चा में संघ के संरक्षक सुनील कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष हरि शंकर देव, देवेश कुमार पाल, मंगल सिंह मुंडा महासचिव राकेश कुमार, रामविलास पासवान, मनोज कुमार यादव, नीतू प्रियदर्शनी, मृत्युंजय कुमार, हेमकांत पंडित आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी