वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे निफा के कार्यकर्ता

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आमजनों को जागरूक करने व इन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का कार्य निफा के सदस्यों द्वारा अनवरत जारी है। निफा की ओर से सोमवार को टीकाकरण के लिए बनाए गए विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन का डोज दिलवाने के लिए प्रयास किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:58 PM (IST)
वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे निफा के कार्यकर्ता
वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे निफा के कार्यकर्ता

जागरण संवाददाता, दुमका: कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आमजनों को जागरूक करने व इन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का कार्य निफा के सदस्यों द्वारा अनवरत जारी है। निफा की ओर से सोमवार को टीकाकरण के लिए बनाए गए विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन का डोज दिलवाने के लिए प्रयास किया गया। निफा के कार्यकर्ता रेडक्रास सोसाइटी के भवन में स्थापित किए गए वैक्सीनेशन केंद्र तक आमजनों को पहुंचाने में सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जतिन कुमार व निफा के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा आन द स्पाट रजिस्ट्रेशन करने में भी निफा के सदस्य सहायता प्रदान कर रहे हैं।

यहां टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के राजीव कुमार, जीएनएम, सुशांति हेंब्रम, पिशीला मंजू मुर्मू, मनीषा देवी, निफा के विक्रम आनंद, अभिषेक साहा, राकेश रंजन साहा, विश्वजीत सिंह, सुमना बराट, शिल्पा मंडल, सुमित भंडारी, देवनाथ साहा समेत कई अहम भूमिका निभा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी