अफवाह पर न जाएं, जीवन रक्षक टीका लगवाएं

जागरण संवाददाता दुमका अभी तक यह बात सामने आ रही थी कि मुस्लिम समाज के लोग टीका के प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:37 PM (IST)
अफवाह पर न जाएं, जीवन रक्षक टीका लगवाएं
अफवाह पर न जाएं, जीवन रक्षक टीका लगवाएं

जागरण संवाददाता, दुमका : अभी तक यह बात सामने आ रही थी कि मुस्लिम समाज के लोग टीका के प्रति गंभीर नहीं हैं। वे टीका से दूरी बनाकर चल रहे हैं। लेकिन सदर प्रखंड और रानीश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाज की एक युवती और युवक ने टीका लगाकर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया।

सदर प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को शहर के रसिकपुर निवासी अफीका बानो ने पहला डोज लिया। आधा घंटे के विश्राम के दौरान उसने कहा कि टीका में कोई बुराई नहीं है। लोग अफवाह पर ज्यादा ध्यान देते हैं। क्या समाज के लोग बीमार पड़ने के लिए इलाज नहीं कराते हैं। सरकार ने जान बचाने के लिए इसकी शुरुआत की है। किसी से कोई पैसा तक नही लिया जा रहा है। जब सरकार को हमारी इतनी चिता है तो सभी को आगे आकर टीका लेना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। इधर रानीश्वर संवाद सहयोगी के अनुसार रंगालिया पंचायत के धनी आबादी के मुस्लिम गांव लकड़ाघाटी के युवक सरफराज हुसैन ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिविर में कोविड 19 का प्रथम डोज लिया। गांव के दूसरे युवाओं को कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए वैक्सीन लेने का अनुरोध भी किया। सरफराज के पिता नाजिर पारा शिक्षक व बड़ा भाई ग्राम सभा के अध्यक्ष उजीर ने 18 से 44 आयु वर्ग के लिए लोगों से अपील की कि युवाओं को अब समय नष्ट नहीं करना चाहिए। सरफराज ने कहा कि जान है तो जहान है। लोग किसी तरह के भ्रम में नहीं रहे, समय है टीका जरूर लगवाएं।

chat bot
आपका साथी