अनाज कम देने वाले दुकानदारों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

संवाद सहयोगी रामगढ़ (दुमका) डीलर अपनी मानसिकता बदलकर लाभुकों को सही मात्रा में करें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:44 PM (IST)
अनाज कम देने वाले दुकानदारों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
अनाज कम देने वाले दुकानदारों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, रामगढ़ (दुमका): डीलर अपनी मानसिकता बदलकर लाभुकों को सही मात्रा में करें अनाज का वितरण। यदि कम देते पकड़ में आए तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अनाज चोरी का ख्याल मन से निकालना होगा।

यह बात गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड के वरीय पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने अमड़ापहाड़ी पंचायत भवन में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में कहीं। उपायुक्त आदेश पर में सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की। सभी डीलरों को अपनी दुकान के बाहर हरे रंग से रंगने का निर्देश दिया, ताकि दूर से ही पता चल सके कि वहां पर जन वितरण प्रणाली की दुकान है। उन्होंने कहा कि डीलर सालों से दुकान चला रहे हैं, इसके बाद भी उनमें कोई सुधार नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है। आज तक एक भी डीलर वितरण प्रणाली को अपनी दुकान का रूप नहीं दे सके। कई संपन्न लोग अनाज ले रहे हैं। इसकी सूची तैयार कर डीलर अपने अधिकारी को दें। उन्होंने प्रभारी एमओ को निर्देश दिया कि जितने भी आनलाइन किए हुए लाभुक का आधार कार्ड एवं बैंक खाता का कागजात जमा हो रहा हैं उसे तुरंत उनके लागिन में भेजे। 24 घंटे के अंदर लाभुक का नया राशन कार्ड बना दिया जाएगा। उन्होंने अमड़ापहाड़ी की चंपा देवी का आधार कार्ड समेत अन्य कागजात लेकर जिला भेजने का निर्देश दिया। पंचायत भवन में गंदगी साफ करने का निर्देश दिया। पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि इस पंचायत में 828 लोगों को पेंशन मिल रही है, सभी का फिर से भौतिक सत्यापन किया जाएगा। अगर कोई मर गया होगा तो उसके स्थान पर नए की स्वीकृति दी जाएगी। प्रभारी सीडीपीओ विमला देवी ने बताया कि 11 आंगनबाड़ी केंद्र में सात का भवन है, जिसमें तीन भवन जर्जर है।

chat bot
आपका साथी