स्वतंत्रता दिवस की प्रशासनिक तैयारी शुरू

जागरण संवाददाता दुमका स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को आयुक्त चं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:01 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस की प्रशासनिक तैयारी शुरू
स्वतंत्रता दिवस की प्रशासनिक तैयारी शुरू

जागरण संवाददाता, दुमका :स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को आयुक्त चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप ने पुलिस लाइन मैदान में सभी विभाग के आलाधिकारियों के साथ बैठक की।

आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस गरिमा, औदात्य और राजकीय सम्मान का प्रतीक है। राज्यपाल रमेश बैस पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करेंगे। राज्यपाल के आगमन के दौरान दिए गए सभी निर्देशों व दायित्वों का पालन तत्परता से करना है। कोविड -19 का ध्यान रखते हुए मुख्य द्वार पर स्कैनिग, सैनिटाइजेशन व मास्क की व्यवस्था की जाए। किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के समारोह स्थल पर प्रवेश ना करने दिया जाए। ध्वजारोहण मंच, मार्ग की सजावट व मंच पर वाटरप्रूफ शेड की व्यवस्था की जाएगी। मौसम का ध्यान रखते हुए पंडाल वाटरप्रूफ बनाया जाए। अग्निशमन वाहन, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सिविल सर्जन डा. अनंत कुमार झा को निर्देश दिया कि दो मेडिकल टीम, एंबुलेंस एवं पूर्ण चिकित्सा सुविधा के साथ फ‌र्स्ट एड की पूरी व्यवस्था करें। अतिथियों को बैठने के लिए दो गज की दूरी का ध्यान रखा जाए। स्वतंत्रता सेनानी, वरीय नागरिक, प्रेस प्रतिनिधि, व दिव्यांगों को बैठने की उचित व्यवस्था कर बोर्ड लगाया जाए। परेड में 15 प्लाटून भाग लेंगे। परेड का पूर्वाभ्यास पांच अगस्त से शुरू कर दिया जाए। कहा कि पुलिस लाइन आने वाले मार्ग में सुबह आठ से दस बजे तक वाहनों के प्रवेश पर आवश्यकता अनुसार रोक लगाई जाएगी। छोटे वाहनों का प्रवेश बाईपास के माध्यम से कराया जाएगा। यातायात बाधित न हो इसके लिए कार्यालय के सामने वाली सड़क से एसडीओ एवं डीसी आवास के पास चौक से हवाई अड्डा होते हुए कुरुवा चौक से वाहन चलेंगे। रामपुरहाट से आने वाले वाहन कुरुवा चौक से हवाई अड्डा होते हुए इंडोर स्टेडियम चौक से प्रवेश करेंगे। कहा कि शहर के विभिन्न संस्थानों में स्थापित महापुरुषों की मूर्ति, गांधी मैदान एवं उसमें अवस्थित स्मारक, मुख्य सड़क मार्ग, मुख्य चौक तथा पुलिस लाइन के आसपास की पूर्ण सफाई कराई जाए। महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारक स्थल को सजाने के साथ माल्यार्पण की व्यवस्था की जाए। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल,उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा समेत सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी