पांच लाख रुपये के लिए हुआ था युवक का अपहरण

संवाद सूत्र मसलिया(दुमका) मसलिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक 22 वर्षीय सादाब अंसारी को अपह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:22 PM (IST)
पांच लाख रुपये के लिए हुआ था युवक का अपहरण
पांच लाख रुपये के लिए हुआ था युवक का अपहरण

संवाद सूत्र, मसलिया(दुमका): मसलिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक 22 वर्षीय सादाब अंसारी को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराकर परिजनों के सुपुर्प कर दिया। युवक के पिता अब्दुल गफूर ग्राम घोड़ा जमुआ थाना सोनारायठाड़ी जिला देवघर ने गुरूवार देर शाम थाने में आवेदन देकर बताया था कि बेटे सादाब अंसारी को 23 जून उसके गांव के ही फुरकान अंसारी बहला फुसलाकर धोखे से बाइक में बैठाकर मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ा चापुरिया स्थित खालसा होटल ले आया है। शाम तक पुत्र वापस नहीं आने पर पत्नी ने फुरकान अंसारी के घर जाकर सादाब के बारे में पूछताछ की। लेकिन फुरकान ने टालमटोल करते हुए बताया कि सादाब खालसा होटल के मालिक के पास है। वापस आ जाएगा। जल्दी थी इसलिए उसको वहीं छोड़कर चले आए। रात में फिर सादाब की अम्मी ने फुरकान से कहा कि बेटे के मोबाइल फोन से बात कराओ। इतने में सादाब के के मोबाइल से पिता अब्दुल गफूर के पास ़फोन आया और कहा कि बेटे को जिदा देखना चाहते हैं तो पांच लाख रुपया लेकर किसी को बिना बताए सही सलामत पहुचाओ। सुबह फिर फोन कर धमकी दी कि यदि पुलिस को बताया तो बेटे को जान से मार देंगे। छानबीन के क्रम में पता चला कि खालसा होटल के मालिक देवराज दत्ता एवं उनके सहयोगियों ने योजनाबद्ध तरीके से बेटे को बुलाकर अपहरण किया है। मसलिया थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर पिता के बयान पर मामला दर्ज कर टीम बनाई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कई जगह छापामारी की। पुलिस की दबिश को देखते हुए अपहरणकर्ता बड़ा चापुरिया मोड़ के पास सादाब को छोड़कर भाग गए। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर पिता शिकायत लेकर आया था लेकिन धमकी की वजह से थाने के अंदर नहीं आया। काफी प्रयास के बाद मामला दर्ज कर युवक को बरामद कर लिया गया है। अपहरण करने वालों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी