27 परीक्षा केंद्रों में शामिल हुए 68 सौ परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता दुमका शहर के 27 परीक्षा केंदो्रं में रविवार को जेपीएससी की परीक्षा क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:32 PM (IST)
27 परीक्षा केंद्रों में शामिल हुए 68 सौ परीक्षार्थी
27 परीक्षा केंद्रों में शामिल हुए 68 सौ परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, दुमका : शहर के 27 परीक्षा केंदो्रं में रविवार को जेपीएससी की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें पहली पाली में 68 सौ व दूसरी पाली में 6797 लोग शामिल हुए। हर परीक्षा केंद्र में दंडाधिकारी के साथ पुलिस की एक टीम का कड़ा पहरा था। परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिका को जिला कोषागार में जमा कराया गया।

परीक्षा को लेकर सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों का केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया, लेकिन समय दस बजे का निर्धारित होने की वजह से सभी को करीब एक घंटे इंतजार करना पड़ा। नौ बजे के बाद सभी को तलाशी लेने व सैनिटाइज्ड करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सख्ती की थी। किसी को केंद्र में मोबाइल समेत अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी। हर केंद्र में एक दंडाधिकारी के साथ पुलिस के जवानों की डयूटी लगाई गई थी। जिन केंद्र में लाइट का अभाव था, वहां जनरेटर लगाया गया। उपायुक्त से लेकर हर प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा केंद्र का जायजा लेते रहे। किसी प्रकार की परेशानी का निदान करने के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था। जहां पहली पाली के बाद सभी केंद्र की रिपोर्ट को भेजा गया। शाम चार बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद दंडाधिकारियों ने उत्तरपुस्तिका को जमा कराया। परीक्षा के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास को नोडल प्रभारी बनाया गया था। नियंत्रण कक्ष के दंडाधिकारी आसफ अली ने बताया कि 8195 परीक्षार्थियों के लिए शहरी क्षेत्र में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली में 68 सौ व दूसरी पाली में तीन कम 6797 लोग ही शामिल हुए। किसी भी केंद्र से शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी