अभियान चलाकर चार कुष्ठ रोगियों की पहचान

संवाद सहयोगी बासुकीनाथ जरमुंडी प्रखंड की नोनीहाट पंचायत के कुरुवा गांव में मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:34 PM (IST)
अभियान चलाकर चार कुष्ठ रोगियों की पहचान
अभियान चलाकर चार कुष्ठ रोगियों की पहचान

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ: जरमुंडी प्रखंड की नोनीहाट पंचायत के कुरुवा गांव में मंगलवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के कुष्ठ जांच को लेकर विशेष शिविर लगाया गया। जिला कुष्ठ सलाहकार डॉ. राजेश कुमार, समन्वयक बलराम महतो व आनंद कुमार ने 20 संदेहास्पद मरीजों की जांच की। जांच में चार लोगों में कुष्ठ बीमारी की पुष्टि की हुई। सभी के संपूर्ण उपचार के लिए एमडीटी उपचार की शुरुआत की जा रही है। कई ऐसे रोगी जिनके पैर में अल्सर या सूनापन था, उन्हें एमसीआर चप्पल देने के लिए सूची बनाई गई। जल्द ही उन्हें चप्पल उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सक ने लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करते हुए कुष्ठ बीमारी के लक्षण एवं उपचार के बारे में अवगत कराते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त सेवाओं के बारे में बताया। कुष्ठ बीमारी को पोलियो एवं कालाजार की तरह पूरी तरह से समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आनंद झा ने कहा कि सीएचसी से विभिन्न प्रभावित गांवों में शिविर लगाकर जांच की जाती रहेगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया गया। शिविर में सहिया साथी नीलिमा शील, सहिया रिकू देवी, सेविका सिधु देवी भी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी