कोरोना योद्धाओं की सेवा को आगे आए स्वयंसेवक

जागरण संवाददाता दुमका निफा के सदस्यों ने मंगलवार को कोरोना योद्धा के रूप में काम करन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:39 PM (IST)
कोरोना योद्धाओं की सेवा को आगे आए स्वयंसेवक
कोरोना योद्धाओं की सेवा को आगे आए स्वयंसेवक

जागरण संवाददाता, दुमका : निफा के सदस्यों ने मंगलवार को

कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले मेडिकल कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मी तथा वैक्सीनेशन में कार्य करने वाले कर्मचारी सभी को भोजन कराया। मेडिकल कॉलेज, दुमका रेड क्रॉस सोसाइटी, सदर ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र, अग्रसेन भवन, बस स्टेशन, हटिया परिसर व रेलवे स्टेशन रोड भोजन का वितरण किया। सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष 2020 से लेकर 2021 वर्तमान में भी लगातार स्वयंसेवक के साथ दुमका सेवा दे रहे हैं। निफा के सक्रिय सदस्य विक्रम आनंद के द्वारा आनंद भोजन का शुरुआत किया गया। विक्रम ने कहा इस कोविड-19 महामारी में गरीब, असहाय लोगों को भी मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। रेड क्रॉस के सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा लगातार निफा टीम जनता की सेवा में तत्पर है। संयुक्त सचिव

मनोज घोष ने कहा कि बहुत ही नेक कार्य कर रहे हैं। विकास ठाकुर ने कहा कि नर ही नारायण नर ही सेवा सार्थक प्रयास से लोगों की सेवा की जा रही है। निफा के जिला अध्यक्ष शशि प्रभा सोरेन ने कहा कि हम होंगे कामयाब एक दिन इसी मंत्र को लेकर लोग सेवा कर रहे हैं। सेवा करने वालों में राजीव कुमार, दिवाकर कुमार, विभास कुमार , विकास ठाकुर, नरेंद्र कुमार गुप्ता,भाग्यश्री शर्मा,सुमन बराट, सुमंतो कुमार, जतिन कुमार, शामिल थे।

chat bot
आपका साथी