एकता दिवस के रूप में मनी लौह पुरुष की जयंती

प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। विभिन्न पार्टी के नेता और संगठन के लोगों ने इंडोर स्टेडियम के समीप सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने भी देश की सुरक्षा और एकता बनाए रखने की शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:24 PM (IST)
एकता दिवस के रूप में मनी लौह पुरुष की जयंती
एकता दिवस के रूप में मनी लौह पुरुष की जयंती

जागरण संवाददाता, दुमका: प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। विभिन्न पार्टी के नेता और संगठन के लोगों ने इंडोर स्टेडियम के समीप सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने भी देश की सुरक्षा और एकता बनाए रखने की शपथ ली। जिले के सभी थाना में जयंती मनाने के साथ एकता की शपथ दिलाई गई।

डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कार्यालय कक्ष में जयंती मनाते हुए जवानों को देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई। झामुमो ने सरदार पटेल की 145 वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को रखा। मौके पर केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह, रवि यादव, आरिफ, छोटू, साकेत कुमार गुप्ता, मोकिम, मधु अली खान, कुणाल राज, हेमंत स्वर्णकार, सुदीप दास मौजूद थे। भारत स्काउट और गाइड की ओर से लौहपुरुष के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया। अभिभावक हरिश्चंद्र चौधरी ने कहा कि लौहपुरुष का पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित था। उनका कृतित्व एवं व्यक्तित्व हमारे लिए प्रेरणादायी है। देश के हित में कठोर निर्णय लेने में भी पीछे नहीं हटते थे। जिला सचिव विजय कुमार दूबे ने कहा कि लौहपुरुष की एक-एक कृति देश के कण कण में रचा बसा है। उनका पूरा जीवन अनुशासित था। मौके पर आयुक्त अपरेश कुमार, अनुराग नंदन व रजनीश आनंद आदि मौजूद थे। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर मेरी माग्र्रेट टुडू की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई। मौके पर मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर यूनिट तीन की कार्यक्रम पदाधिकारी रूपम कुमारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने उन्हें सरदार की पदवी दी थी। मौके पर प्रमोद कुमार झा, डा. चंपक लता, एसपी महाविद्यालय इकाई के डॉ विनोद कुमार शर्मा, शंभू सिंह, गजेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे। पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को भी किया याद

वहीं छात्र चेतना संगठन के सदस्यों ने केंद्रीय कार्यालय में लौह पुरुष की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा ने कहा कि आज भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि भारत में आज एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी राजनेता ने जन्म लिया था, जिन्होंने देश की आजादी में महती भूमिका निभाते हुए छोटे-छोटे रियायतों एवं छोटे छोटे कस्बे को जोड़कर एक समृद्ध एवं संगठित भारत के निर्माण में एक अलग भूमिका निभाई थी। विश्व को एकता का संदेश देने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। मौके पर सौरभ कुमार, पियूष राज, राकेश मिश्रा, मलय कुमार, नगर कोष प्रमुख मोहम्मद आफताब, मोहम्मद वसीम अंसारी, सनी सिंह, तापस पाल, नन्हे सिद्दीकी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। शिक्षक व छात्रों ने लिया संकल्प

आदित्य नारायण महाविद्यालय में यूजी सेमेस्टर छह की परीक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षक व छात्र छात्राओं ने लौह पुरुष की जयंती मनाई और उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने लौह पुरुष की जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर ज्योतिन्द्र कुमार सिन्हा, अखिलेश कुमार सिंह, प्रो अनहद लाल, सुलेमान हांसदा, प्रदीप गोराई , दीपक रजक, लुखीन टुडू के अलावा नव्या, दिव्या, रूपाली पहाड़िया , आर्यदेव, देव कुमार, राहुल गुप्ता, चुन्नू भगत, विकास सिंह, संदीप पाल, अक्षय, कृष्णचंद्र मांझी, नयन कुमार मंडल आदि मौजूद थे। लौह पुरूष अखंड भारत के निर्माता

बासुकीनाथ: बासुकीनाथ काली मंदिर के समीप स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल पर शनिवार को माल्यार्पण किया गया। यह कार्यक्रम पटेल सेवा संस्थान बासुकीनाथ के तत्वाधान में हुआ। विश्वंभर राव ने कहा कि आज के अखंड भारत का सारा श्रेय उनको जाता है। सदस्यों ने पटेल के बताए रास्ते पर चलने एवं भारत की अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। मौके शैलेश राव, शिक्षा पटेल, जीतू राव, पेंटर राव, राहुल राव, समीर राव, अभिषेक राव, आदर्श राव, आदित्य राव, पीयूष राव, गोलू राव, आकाश राव, आयुष राव, कुमोद राव, गौतम कुमार राव, अभिषेक कुमार, नीलेश राव, सन्नी राव सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी