बिना मास्क आनेवाले ग्राहकों को किसी सूरत में न दें सामान

मसलिया थाना गेट के सामने शनिवार को अंचल निरीक्षक शिशिर कुमार चक्रवर्ती के नेतृत्व में सघन मास्क चेकिग अभियान चलाया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रेम कुमार एवं मसलिया थाना पुलिस ने आने जाने वाले सभी वाहनों को रोककर जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:56 PM (IST)
बिना मास्क आनेवाले ग्राहकों को किसी सूरत में न दें सामान
बिना मास्क आनेवाले ग्राहकों को किसी सूरत में न दें सामान

संवाद सूत्र, मसलिया: मसलिया थाना गेट के सामने शनिवार को अंचल निरीक्षक शिशिर कुमार चक्रवर्ती के नेतृत्व में सघन मास्क चेकिग अभियान चलाया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रेम कुमार एवं मसलिया थाना पुलिस ने आने जाने वाले सभी वाहनों को रोककर जांच की। राहगीरों की भी मास्क जांच कर सभी को पहनने की कड़ी हिदायत दी गई। बिना मास्क के बाइक चलाने वालों से नौ सौ रुपया जुर्माना वसूला गया। जुर्माना नहीं देने वालों से बैठक लगवाई गई। अंचल निरीक्षक ने कहा कि लोग अभी भी मास्क का उपयोग सही तरीके से नही कर रहे है। बाजार के सभी दुकानदार को भी हिदायत दी गई है कि बिना मास्क लगाए दुकान में न रहें। एक दुकानदार की पत्नी को संक्रमित होने के बाद दुकान को बंद करा दिया गया। कहा कि जब तक रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती है, तब तक दुकान बंद ही रखना है। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी