मजदूर की बेटियों के विवाह में सहयोग करेगा संघ

ठेकेदार मजदूर संघ का नाम परिवर्तन के लिए संघ की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:00 PM (IST)
मजदूर की बेटियों के विवाह में सहयोग करेगा संघ
मजदूर की बेटियों के विवाह में सहयोग करेगा संघ

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : ठेकेदार मजदूर संघ का नाम परिवर्तन के लिए बुधवार को संघ के 15 सदस्यों की एक बैठक जोगिया गांव में राजेश पाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ठेकेदार मजदूर संघ का नाम को परिवर्तन कर ग्राम विकास सहयोगी दल मजदूर संघ रखा गया। रंजीत कुंवर को संघ का अध्यक्ष, संतोष कुमार को उपाध्यक्ष, राजेश कुमार पाल को सचिव, जिप्सल टुडू को उप सचिव, सुबोध कुमार साह को कोषाध्यक्ष समेत 10 सदस्यों को कार्यकारिणी में रखा गया।

अध्यक्ष ने बताया कि संघ प्रखंड के मजदूरों को सरकारी योजना में काम दिलाने के साथ समय पर मजदूरी भुगतान के लिए काम करेगा। मजदूरों के हित के लिए सारे काम करेगा। मजदूरों के बेटी के शादी के समय जरूरत पड़ने पर उन्हें आíथक सहयोग भी प्रदान करेगा। संघ से अधिक से अधिक मजदूरों को जोड़ने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। संघ से जुड़ने के लिए न्यूनतम सदस्यता शुल्क भी रखा गया है। रंजीत कुंवर ने बताया कि जल्द ही संघ का निबंधन श्रम विभाग से कराया जाएगा। सुनील कुमार मंडल, परमांनद पंडित, नंदकिशोर वैद्य, सीताराम मंडल, गौतम मंडल, बुलू कापरी समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी