बीडीओ को देखते ही हटिया से खिसकने लगे लोग

जामा प्रखंड क्षेत्र के जामा लकड़ापहाड़ी एवं चिकनियां में गुरुवार को ग्रामीण हाट लगा। लकड़ापहाड़ी हटिया में थोड़ी भीड़ हुई लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव के पहुंचते ही लोग खिसकने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:16 PM (IST)
बीडीओ को देखते ही हटिया से खिसकने लगे लोग
बीडीओ को देखते ही हटिया से खिसकने लगे लोग

संवाद सूत्र, चिकनियां: जामा प्रखंड क्षेत्र के जामा, लकड़ापहाड़ी एवं चिकनियां में गुरुवार को ग्रामीण हाट लगा। लकड़ापहाड़ी हटिया में थोड़ी भीड़ हुई, लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव के पहुंचते ही लोग खिसकने लगे। बीडीओ ने दुकानदारों से कहा कि शारीरिक दूरी का पालन करने वालों को ही हटिया में दुकान लगाने की अनुमति है। इसके अलावा कोई दुकान हटिया क्षेत्र में नहीं लगेगी। सब्जी विक्रेताओं से कहा कि गमछा की जगह मास्क का प्रयोग करें। दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना देना पड़ेगा। सब्जी खरीदने वालों से कहा कि सब्जी खरीदकर तुरंत घर जाएं। हटिया में भीड़ लगाने पर प्रशासन कार्रवाई करने को बाध्य होगा। हटिया क्षेत्र के बगल में बारापलासी व जामा बाइपास मार्ग पर लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दुकानें लगाई और खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी