बच्चों ने ग्लाइडर की खूबियों को समझा

दुमका : विज्ञान की पढ़ाई, सोच और वैज्ञानिक बनने के उद्देश्य से सोमवार को सिदो कान्हु उच्च विद्यालय के बच्चों को हवाई अड्डे पर हवाई सेवा की बारीकी और ग्लाइडर की खूबियों के बारे में बताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 10:55 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 10:55 AM (IST)
बच्चों ने ग्लाइडर की खूबियों को समझा
बच्चों ने ग्लाइडर की खूबियों को समझा

दुमका : विज्ञान की पढ़ाई, सोच और वैज्ञानिक बनने के उद्देश्य से सोमवार को सिदो कान्हु उच्च विद्यालय के बच्चों को हवाई अड्डे पर हवाई सेवा की बारीकी और ग्लाइडर की खूबियों के बारे में बताया गया।

मिनिस्ट्री ऑफ साइंस टेक्नोलोजी के प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. एसके पांडे ने बताया कि भारत सरकार ने विज्ञान के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए देश के 115 जिलों का चयन किया है। प्रमंडल के पांच जिलों को इसमें शामिल किया गया है। दुमका के बाद गोड्डा और जामताड़ा के बच्चों को भी इस तरह की जानकारी दी जाएगी। बच्चों को ग्लाइडर की खूबियों के बारे में बताया गया ताकि वे उनमें भी वैज्ञानिक बनने की सोच जागे। विज्ञान की पढ़ाई को गंभीरता से पढ़े। इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों में कुछ नया करने की क्षमता जाग्रत होती है। भारत सरकार चाहती है कि बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में आगे आएं। कैप्टन बलवंत नारायण ने बच्चों को ग्लाइडर के हर पुर्जे के बारे में विस्तार से बताया। बताया कि किस तरह से ग्लाइडर काम करता है। उसे उड़ाने के लिए क्या करना चाहिए। बच्चों ने भी उनसे कई तरह के सवाल पूछे और कैप्टन ने उनकी जिज्ञासा को शांत किया। मौके पर कैप्टन जेपी ¨सह, कैप्टन हर्ष निगम के अलावा स्कूल के सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी के अलावा शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी