बायोमैट्रिक सिस्टम का शिथिल करने की मांग

जागरण संवाददाता दुमका कोविड-19 की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:16 PM (IST)
बायोमैट्रिक सिस्टम का शिथिल करने की मांग
बायोमैट्रिक सिस्टम का शिथिल करने की मांग

जागरण संवाददाता, दुमका : कोविड-19 की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओंकारनाथ झा ने अविलंब बायोमैट्रिक सिस्टम पर रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है। सोमवार को दुमका में ओंकारनाथ ने कहा कि

राज्य भर में लाखों लोग जनवितरण प्रणाली के लाभुक हैं। कहा कि पहली बार कोविड-19 के संक्रमण से आठ जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की मौत हुई थी। हाल ही में चतरा जिले में एक विक्रेता की मौत होने की सूचना है। ओंकारनाथ ने कहा कि

राज्य सरकार, जिला प्रशासन और विभागीय मंत्री इस बात से भलीभांति अवगत हैं कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एकमात्र जनवितरण प्रणाली की दुकान ही इस भयंकर महामारी में जनता को भूख से बचाने का दायित्व संभाल रही है।

लेकिन राज्य आपूर्ति विभाग के वरीय अधिकारी और सरकार को इस व्यवस्था को

अपनी जान की कीमत पर संचालित करने वाले दुकानदारों की जीवन सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं है। ओंकारनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को देकर समुचित व्यवस्था बहाल करने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री को ट्विट कर बायोमैट्रिक शिथिल कर पूर्व की तरह ही अंगूठा नहीं लगाकर ओटीपी ट्वीट कर बायोमैट्रिक को शिथिल कर पूर्व की तरह अंगूठा न लगा ओटीपी सिस्टम को फिर से अगले आदेश तक प्रभावी करने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी