प्रदर्शन पर ही प्रभावी रहा दुमका में भारत बंद

केंद्र सरकार के तीन कानून और धरना पर डटे किसानों के समर्थन में विपक्षी दलों के आह्वान पर दुमका में भारत बंद को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया जो बेअसर साबित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:25 PM (IST)
प्रदर्शन पर ही प्रभावी रहा दुमका में भारत बंद
प्रदर्शन पर ही प्रभावी रहा दुमका में भारत बंद

केंद्र सरकार के तीन कानून और धरना पर डटे किसानों के समर्थन में विपक्षी दलों के आह्वान पर सोमवार को भारत बंद बेअसर रहा। सुबह नौ बजे से ही कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और जबरिया प्रतिष्ठानों को बंद कराने लगे। हालांकि, शहर भारत बंद के समर्थन में पक्ष में नहीं था। यही वजह रही कि राजनीतिक दलों के समर्थक जबरिया दुकानें बंद कराकर आगे बढ़ते, तो पीछे से दुकानें फिर खुल गई।

रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थकों ने दुमका से गोड्डा जाने वाली यात्री ट्रेन के इंजन पर चढ़कर करीब एक घंटे के लिए रोक लिया। तोड़फोड़ के डर से बसों के परिचालन पर भी बंद का असर दिखा।

बंदी को सफल बनाने के लिए करीब नौ बजे कांग्रेस, झामुमो, राजद और सीपीआइएम समेत अन्य विपक्षी दल के कार्यकर्ता टीन बाजार चौक पहुंचे और अपने राष्ट्रीय नेताओं के समर्थन में नारे लगाए। बीच रास्ते में बाइक और कार खड़ी कर मार्ग को बाधित किया। रिलांयस माल, वी-टू, वी मार्ट, बंधन बैंक, दुधानी एसबीआइ की शाखा के अलावा खुले हुए प्रतिष्ठानों को बंद कराया। दुधानी में करीब आधे घंटे तक मार्ग में आवागमन बंद कर दिया। वहीं बाइक पर सवार बंद समर्थकों ने घूम घूमकर खुली हुई दुकानों को बंद कराते रहे। बवाल से बचने के लिए शहर के अधिकांश बड़े प्रतिष्ठानों में तीन बजे तक ताला लटका रहा। करीब एक बजे बंद समर्थक रेलवे स्टेशन पहुंचे और सवा बजे गोड्डा के लिए खुलने वाली ट्रेन के इंजन पर चढ़कर उसे रोक दिया। करीब एक घंटा तक ट्रेन खड़ी रही। सूचना के बाद नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार मौके पर पहुंचे और कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह समेत 110 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। शाम को सभी को छोड़ दिया गया। गिरफ्तार होने वालों में जिलाध्यक्ष के अलावा कांग्रेस के महेशराम चंद्रवंशी, संजीत सिंह, छबि बागची, अलीमाम, तारिणी प्रसाद कामत, सत्या कुमार, महबूब आलम, झामुमो के रवि यादव, शिव कुमार बास्की, अब्दुल सलाम, साकेत गुप्ता, कृष्णा देवी, सुनीता सोरेन, राजद के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव, जितेश दास, प्रमोद पंडित, ललित यादव, जयदेव गोराई व सीपीआएम के एहतेशाम अहमद, अमरेश सिन्हा, सुभाष हेम्ब्रम, अखिलेश झा, सनात देहरी, देवी सिंह पहाड़िया, मंसूर अंसारी व ढुनाई मरांडी आदि शामिल थे।

-हंसडीहा : कांग्रेस व भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने हंसडीहा-दुमका हाइवे व राष्ट्रीय राजमार्ग 133 को जाम किया। हंसडीहा में बंद का असर सड़क बाधित करने तक ही सीमित रहा। सभी प्रतिष्ठान खुले रहे। भाकपा माले के जिला मंत्री शंभु मोहली के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने कुरमाहाट चौक के पास हाईवे को भी जाम कर दिया गया। हंसडीहा में विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में हाइवे को जाम किया। जाम के कारण हाइवे पर भारी जाम लगा रहा। लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। भाकपा माले के सरैयाहाट प्रखंड मंत्री रामचन्द्र हेम्ब्रम, रामदिवस जायसवाल, अख्तर हुसैन, शिवशंकर राजहंस, अरविद मांझी, श्रीमंत मांझी, रावण मुर्मू, भुटको मुर्मू, विपुल कुमार मंडल, परमानन्द राय, सिकंदर कुमार, हरदेव राय, प्रभाकर मिश्रा, पिटू अंसारी के अलावा किसान शामिल थे।

--------------------------------

काठीकुंड: प्रखंड झामुमो समिति ने प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, विधायक प्रतिनिधि जोन सोरेन के नेतृत्व में दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग में चांदनी चौक के सड़क जाम कर केंद्रीय सरकार के विरोध में नारेबाजी की। गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा। जाम करने वालों में सनाउल अंसारी, मलय मोदी, रवीन्द्र नाथ वाहा, श्रावण भगत, लक्ष्मी कांत राय, परमेश्वर मुर्मू, लादेन, बिनोदांस हेम्बरम, मानवेल मुर्मू, एमतियाज अंसारी, सीमन टुडू, बालकिशोर मरांडी, जेबनेश सोरेन, हुसैन अंसारी आदि शामिल थे।

------------

रानीश्वर : रघुनाथपुर मोड़ पर झामुमो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी, जिससे दुमका -सिउड़ी मुख्य पथ पर रघुनाथपुर मोड़ के पास दोनों तरफ वाहन फंसे रहे। जाम में झामुमो प्रखंड सचिव नौशाद शेख रफीक खान, जमाल अंसारी, रातू खान,कांग्रेस के राजा मरांडी, योगानंद सरकार, चिता हरण गोराई, अंसार हुसैन खान व मानू खान आदि शामिल थे।

------------

पत्ताबाड़ी, पत्ताबाड़ी चौक पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार मंडल के नेतृत्व स्टेफन बेसरा जैनुल अंसारी, सीताराम मुर्मू, अंजली मुर्मू, तुशीला मुर्मू व बहामुनी सोरेन समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने दुमका रामपुरहाट व सिउड़ी पथ को जाम किर किया। साढ़े बारह बजे शिकारीपाड़ा पुलिस ने आवागमन चालू करवाया।

-------------------

मसलिया: प्रखंड में बंद बेअसर रहा। बाजार व आसपास के क्षेत्र के सभी तरह की दुकान रोज की तरह खुली रहीं।

---------------------

रामगढ़(दुमका): बाजार में झामुमो व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुबह आठ से 12 बजे तक सड़क जाम की। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बारिश मुर्मू एवं झामुमो के नंदलाल राउत के नेतृत्व में धोबा पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता, चंद्रशेखर सोरेन, ललन कुमार, परमानंद पंडित, राजू भगत, बुधदेव मंडल, कांग्रेस के दीपक कुमार अग्रवाल, जिला सचिव राजीव कुमार जायसवाल, रामकल्याण राय, सोनालाल हेम्ब्रम, विभीषण मिर्धा, रविलाल किस्कू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने जाम कर विरोध जताया।

-------------------

सरैयाहाट (दुमका) : सरैयाहाट में भारत बंदी का आंशिक असर रहा। स्कूल, बैंक, प्रखंड कार्यालय, सभी प्रकार की दुकानें आदि प्रतिष्ठान अन्य दिनों की तरह खुले रहे। वाहन का भी आवागमन होता रहा। वहीं, करीब बारह बजे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष देवलाल बेसरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक घंटे के लिए सरैयाहाट चौक के चक्का जाम किया। इसमें देवलाल बेसरा, बनारसी यादव, सीताराम मंडल, राजेश चौधरी, मनभरण राय, महेश मंडल, डोमन दास, अशोक यादव, चिरंजीवी महामरीक,अरूण मंडल, कलाम अंसारी, नसीम अंसारी, जुनैद अंसारी, दिलशाद अंसारी, मुर्तजा अंसारी व अशोक मंडल आदि शामिल थे।

----------------

बासुकीनाथ: जरमुंडी एवं तालझारी में बंद समर्थकों ने करीब एक घंटा तक दुमका-देवघर मुख्य मार्ग को जाम किया। राहगीर व बासुकीनाथ मंदिर पूजा करने जाने वाले तीर्थ यात्रियों के अनुरोध पर जाम हटा दिया।जरमुंडी हाई स्कूल मोड़ पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर मोदी व नगर अध्यक्ष रोहित रंजन की मौजूदगी में अमित कुमार झा, झामुमो के पांचू दास, प्रकाश यादव, संजीव यादव, अविनाश यादव, छतीस महतो, रमेश यादव, कन्हाई रजक आदि ने नारेबाजी की। तालझारी अंबेडकर नगर के समीप जिला परिषद सदस्य चंद्रशेखर यादव, बसपा के बलराम दास, सीताराम मंडल, प्रयाग मंडल, श्रीकांत मंडल, जयकांत मंडल, झामुमो के बेंजामिन टुडू, बसपा के संजय असंगा, महादेव दास, अरविद कुमार दास, भीम आर्मी के निरंजन कुमार दास, इरशाद अंसारी, सफरुद्दीन अंसारी, कन्हाई दास एवं दर्जनों अन्य लोगों ने बंद कराया।

-------------------------

जामा: झामुमो, कांग्रेस व गैर भाजपा दल के सदस्यों ने जामा चौक पर प्रदर्शन किया। नौ से 12 बजे तक सड़क जाम रहा। जाम करने वालों में प्रेम कुमार साह सत्तार खा ,निर्मल किस्कू ,गौतम दर्वे, देवान सोरेन,निर्मल बेसरा, राजेंद्र यादव, रामनाथ दर्वे, विजय कापरी, मो. कलाम, गड़डू पंडित, सरजू राणा रामजीवन राउत आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

----------------

शिकारीपाड़ा : कार्यकर्ताओं ने बजरंगबली चौक व काली पाथर में दुमका रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम किया। जाम करने वालों में राजद के प्रवीण कुमार वर्मा, भाकपा माले के सुभाष चंद्र मंडल, झामुमो नेता प्रभुनाथ हांसदा, शंभू मुर्मू, उदय मुर्मू, अब्दुल अजीज अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, लाल मोहम्मद समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।

--------------------------------------------------

कांग्रेस जिलाध्यक्ष से धक्का मुक्की

दोपहर को रेलवे स्टेशन में बंद के दौरान यात्री ट्रेन को रोकने को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल कुमार सिंह को आरपीएफ के इंस्पेक्टर अमरमणि त्रिपाठी ने तीन बार धक्का दे दिया। इससे सभी कार्यकर्ता भड़क गए। विरोध में सभी लोग आधा घंटा के लिए ट्रैक पर बैठ गए। मामला गरमाने लगा तो इंस्पेक्टर वहां से बैरक में चले गए। इसके बाद स्टेशन मास्टर के कक्ष में बैठक हुई। इंस्पेक्टर ने अपनी गलती के लिए जिलाध्यक्ष से माफी मांगी। इसके बाद कार्यकर्ता ट्रैक से हटे।

chat bot
आपका साथी