ईट कारोबोरी से जमीन मुक्त कराने की मांग

संवाद सहयोगी रानीश्वर रानीश्वर प्रखंड के मौजा हाड़जोड़ा गांव का रहने वाला किसान मिि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 04:30 PM (IST)
ईट कारोबोरी से जमीन मुक्त कराने की मांग
ईट कारोबोरी से जमीन मुक्त कराने की मांग

संवाद सहयोगी, रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के मौजा हाड़जोड़ा गांव का रहने वाला किसान

मिहिर महतो बीते पांच माह से अंचलाधिकारी के समक्ष गुहार लगाकर ईंट कारोबारी से अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं। मिहिर ने पहली बार बीते वर्ष 2020 में 22 नवंबर को एक आवेदन देकर सीओ से उसकी जमीन पर जबरन

कब्जा जमाकर ईंट लगाने वाले कारोबारी पर समुचित कार्रवाई की मांग करते हुए उसके चंगुल से जमीन मुक्त कराने की गुहार लगाई थी। तकरीबन पांच माह बीतने को है लेकिन स्थिति जस की तस है। मिहिर के मुताबिक उसकी जमीन पर डुमरा गांव के शेख ईद मोहम्मद ने 10 साल से तकरीबन एक बीघा जमीन जिसकी दाग संख्या 813 , 822 एवं 823 है पर अवैध कब्जा जमा कर ईंट भट्ठा लगा रहा है। मिहिर के मुताबिक वर्तमान में उस जमीन पर दो लाख ईट का दो भट्ठा है। कहा कि वर्ष 2002 के बाढ़ के समय उसकी जमीन पर बालू भर गया था। उस समय से वह जमीन अनुपयोगी है। ईट कोराबारी ने जबरन उस जमीन पर कब्जा जमा लिया है। बिना अनुज्ञप्ति के ईट भट्ठा लगाकर रॉयल्टी की चोरी कर रहा है और इस मामले में प्रखंड के अंचल अधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी दोनों अंजान बने हुए हैं।

chat bot
आपका साथी