अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाएगी सरकार : नलिन

जागरण टीम दुमका दुमका जिले के रानीश्वर जरमुंडी काठीकुंड शिकारीपाड़ा एवं सर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:18 PM (IST)
अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाएगी सरकार : नलिन
अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाएगी सरकार : नलिन

जागरण टीम, दुमका : दुमका जिले के रानीश्वर, जरमुंडी, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा एवं सरैयाहाट में रविवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया।

रानीश्वर : रानीश्वर की सुखजोड़ा पंचायत में आयोजित शिविर में झामुमो के शिकारीपाड़ा विधायक सह पूर्व मंत्री नलिन सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रशासन पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का न सिर्फ समाधान कर रही है। इसलिए सरकार की योजनाओं से भी जोड़ने की पहल कर रही है। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणो के बीच जाब कार्ड व कंबल का वितरण किया। उन्होंने लाभुक सीमंत माल, अंजना पाल सुरोधनी हेंब्रम ,अन्ना रामदास, मधु कुन्नई ,मोनीका बीबी,लुधु बाला दलुई ,बाले सोरेन, कालू सोरेन ,रसिक हेंब्रम, नीलमणि मरांडी, महोदी किस्कू ,बुड़ी दलुई को कंबल दिया। जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, बीडीओ प्रीतिलता मुर्मू, अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत,प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हरिसाधन दत्त आदि थे।

बासुकीनाथ : बासुकीनाथ नगर पंचायत के हथनंगा गांव में शिविर लगाकर वार्ड संख्या तीन के निवासियों से विभिन्न प्रकार की पेंशन, कृषि ऋण माफी, कृषि ऋण प्राप्त करने, आवास योजना का लाभ प्राप्त करने, होल्डिग टैक्स, शौचालय योजना का लाभ प्राप्त करने, दिव्यांगता पेंशन प्राप्त करने, राशन कार्ड प्राप्ति के लिए आवेदन लिए गए। चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया। बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी, उपाध्यक्ष अमित कुमार साह, जरमुंडी अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा सहित बासुकीनाथ नगर पंचायत के वार्ड पार्षद संगीता देवी की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। पेंशन के लिए 27, आधार अद्यतन के लिए 23, राशन के 73, ई-श्रम के 183, होल्डिग टैक्स व जलापूर्ति के लिए 38, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के अंतर्गत जाब कार्ड सहित कुल 346 आवेदन प्राप्त किए गए। आठ लोगों को टीका दिया गया। वार्ड पार्षद संगीता देवी, नगर पंचायत के सिटी मैनेजर सुधांशु रंजन, संकटेश रमन, अंजू मुर्मू, मानवेन्द्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, भास्कर पंडा, कुंदन पत्रलेख, संतोष मांझी, पंकज कुमार आदि थे।

काठीकुंड : काठीकुंड प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत में अंचल अधिकारी मर जान आइंद की अगुवाई में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता एलबिना बेसरा ने तेजस्विनी क्लब की किशोरियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया। इसके अलावा लाभुकों के बीच सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अंचलाधिकारी अमर जान आइंद ने कहा कि ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। जय प्रकाश साह, दिनेश हांसदा, राहुल बेसरा सविता हेंब्रम, फ्लिप टुडू, मीनू मुर्मू समेत कई मौजूद थे।

-------

शिकारीपाड़ा प्रखंड में 870 आवेदन जमा

पत्ताबाड़ी : शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामुगुड़िया पंचायत सचिवालय में आयोजित शिविर में हिस्सा लेने आए ग्रामीणों को बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विभिन्न विभागों से जुड़े 870 आवेदन जमा कराए गए। मौके पर 10 लाभुकों के बीच जाब कार्ड वितरित किया गया। दो बच्चों को खीर खिलाकर मुंहजुठ्ठी कराई गई। सीओ राजू कमल ने पांच लाभुकों के बीच राशनकार्ड, पांच लाभुकों को पेंशन की स्वीकृति पत्र दिया। सीडीपीओ कुमारी रंजना, बीसीओ रिजवन खान बीपीओ नाजीर हेंब्रम, प्रखंड के प्रधान सहायक ललित कुमार मरांडी, झामुमो नेता आलोक सोरेन, रजनीश कुमार, प्रभुनाथ हांसदा, कलीमुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।

सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड की ककनी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में बीडीओ दयानंद जायसवाल की उपस्थिति शिविर लगाया गया। शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे पोडैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार आमजनों से वास्ता रखती है। समस्याओं को लेकर कुल 882 आवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास के लिए 551, वृद्धा पेंशन 181 सहित विभिन्न योजनाओं का अन्य आवेदन शामिल है। सीडीपीओ रेखा कुमारी, मुखिया छीता मुर्मू, बीपीओ रवि प्रकाश, सुलेमान हांसदा, एमओ अजीत कुमार सिंह, बीटीएम मिथिलेश कुमार, बीईईओ संध्या रानी मिज, बीपीआरओ कृष्णा प्रसाद गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका मेरी टोप्पो, सीमा कुमारी, मिस्त्री टुडू, पंचायत सचिव आदि थे।

chat bot
आपका साथी