पोषण सखियों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही सरकार

झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ की बैठक रविवार को प्रखंड अध्यक्ष सुनैना पांडे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सात सेक्टर में प्रभारी नियुक्त किए गए। आमगाछी सेक्टर के लिए सुनैना पांडे मामूनी दत्ता व कथलिया के लिए निशु खातुन को प्रभारी बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:00 PM (IST)
पोषण सखियों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही सरकार
पोषण सखियों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही सरकार

संवाद सूत्र, मसलिया :

झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ की बैठक रविवार को प्रखंड अध्यक्ष सुनैना पांडे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सात सेक्टर में प्रभारी नियुक्त किए गए। आमगाछी सेक्टर के लिए सुनैना पांडे, मामूनी दत्ता व कथलिया के लिए निशु खातुन को प्रभारी बनाया गया है। दलाही के लिए मैरून टुडू, पुतुल हेंब्रम, सांपचला के लिए पूजा देवी, गुलबंद के लिए किरण हेंब्रम, गुमरो के लिए शोभा सिंह,ऊषा हेंब्रम व शोभा हेंब्रम को प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि दुमका उपचुनाव में पोषण सखियों की अहम भूमिका होगी। झारखंड सरकार पोषण सखियों पर ध्यान नहीं दे रही है। जो काफी चिता का विषय है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सखियों का मानदेय वृद्धि करते हुए 15 हजार करने व अन्य सुविधा देने की भी मांग की। बैठक में निर्मला, किरण निशु, पूजा देवी, चंपा दे, पुतली हेम्ब्रम व प्रेमलता सोरेन आदि शामिल थी।

chat bot
आपका साथी