जामा में 13 लोगों से वसूले 13 सौ रुपये

उपायुक्त के निर्देश पर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से आम लोगों को बचाने व रोकथाम के लिए गुरुवार को बीडीओ के नेतृत्व में जामा कैराबनी जामा महारो एवं महारो व बारापलासी मुख्य मार्ग में फ्लैग मार्च कर वाहनों में एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:22 PM (IST)
जामा में 13 लोगों से वसूले 13 सौ रुपये
जामा में 13 लोगों से वसूले 13 सौ रुपये

संवाद सहयोगी, जामा: उपायुक्त के निर्देश पर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से आम लोगों को बचाने व रोकथाम के लिए गुरुवार को बीडीओ के नेतृत्व में जामा कैराबनी, जामा महारो, एवं महारो व बारापलासी मुख्य मार्ग में फ्लैग मार्च कर वाहनों में एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 13 लोगों को मास्क न पहनने की वजह से सौ-सौ रुपये जुर्माना देना पड़ा। जामा व कैराबनी चौक पर चेकनाका लगाकर सभी वाहनों की जांच की गई। दंडाधिकारी सह कनीय अभियंता रवींद्र नाथ टैगोर व एसआइ विलकंठ बागे ने लोगों को कोविड से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन की जानकारी दी। वाहनों में सवार यात्रियों की मास्क जांच की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए दो जगहों पर चेकनाका बनाया गया है, जबकि प्रखंड के बारा पलासी, कैराबनी, एवं निश्चितपुर में गश्ती दल की तैनाती की गई है। इसके अलावा जामा एवं महारो में स्टैटिक टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि नियम तोड़नेवाले नागरिकों से जुर्माना लिया गया है, ताकि लोग बेहद जरूरी होने पर ही अपने घरों से निकलें। वहीं बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं।

chat bot
आपका साथी