बासुकीनाथ में मास्क नहीं लगानेवालों से 2800 रुपये वसूले

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को बासुकीनाथ नंदी चौक के समीप जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू थाना प्रभारी अतिन कुमार ने दंडाधिकारी सदाशिव प्रसाद के साथ मास्क जांच अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:09 PM (IST)
बासुकीनाथ में मास्क नहीं लगानेवालों से 2800 रुपये वसूले
बासुकीनाथ में मास्क नहीं लगानेवालों से 2800 रुपये वसूले

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को बासुकीनाथ नंदी चौक के समीप जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू, थाना प्रभारी अतिन कुमार ने दंडाधिकारी सदाशिव प्रसाद के साथ मास्क जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों की जांच की गई। दर्जनों बस, कार, बाइक की भी जांच की गई। बगैर मास्क लगाए चलने वाले लोगों से 2800 रुपये जुर्माना वसूला गया। दोपहिया, चारपहिया वाहन चालक एवं वाहन में बैठे सवारी, राहगीरों को भी मास्क पहनने का सख्त निर्देश दिया। जरमुंडी बीडीओ ने लोगों को बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की दूसरी लहर काफी भयावह है। इससे बचाव को लेकर जागरूकता ही एकमात्र उपाय है। लोगों से नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने एवं कोविड-19 से संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी