प्रत्येक वर्ष हर व्यक्ति दो पौधे लगाएंगे

संवाद सहयोगी बासुकीनाथ बासुकीनाथ नगर पंचायत की ओर से बुधवार को दैनिक जागरण के ऑक्स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:46 AM (IST)
प्रत्येक वर्ष हर व्यक्ति दो पौधे लगाएंगे
प्रत्येक वर्ष हर व्यक्ति दो पौधे लगाएंगे

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ: बासुकीनाथ नगर पंचायत की ओर से बुधवार को दैनिक जागरण के ऑक्सीजन है वरदान अभियान को आगे बढ़ाते हुए जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई। बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी, उपाध्यक्ष अमित कुमार उर्फ छोटू, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी एवं विभिन्न वार्ड पार्षदों के द्वारा बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सरडीहा स्थित तालाब के किनारे तकरीबन 150 पौधे लगाए गए। तमाम लोगों से प्रत्येक वर्ष दो-दो पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया। मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद श्वेता मिश्रा, संगीता देवी, सीता देवी, बच्ची देवी, मनीषा पंडा, वीणा देवी, निमाई बाउरी, पवन कुमार, सुबोध कुमार पाल, पांचू दास, वीरेंद्र कुमार गण, परमेश्वर सोरेन, समाजिक कार्यकर्ता रमेश मिश्रा के अलावे नगर पंचायत के सिटी मैनेजर सुधांशु शेखर, अंजू मुर्मू, संकटेश रमन, इलियास किस्कू, मानवेन्द्र प्रसाद, भास्कर पंडा, धीरज राव, गौतम कुमार, आदित्य कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार, संतोष मांझी, संतोष दास, रामानंद पत्रलेख, कुंदन किशोर पत्रलेख, अजय राय, हिमांशु, प्रेम, अजय दास, अजय मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

----------------

जल संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण में पौधरोपण की महत्वपूर्ण भूमिका है। दैनिक जागरण ने ऑक्सीजन है वरदान अभियान चलाकर सबको पर्यावरण से जुड़ने का संदेश दिया है। बासुकीनाथ में अधिक से अधिक पौधा लगाकर इसे पूरी तरह से सफल किया जाएगा।

पूनम देवी, अध्यक्ष, बासुकीनाथ नगर पंचायत

-------------------------- नगर पंचायत ही नहीं पूरे जरमुंडी प्रखंड में पौधरोपण के इस मुहिम को और आगे बढ़ाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका है। दैनिक जागरण का ऑक्सीजन है वरदान अभियान अनूठा है। इसे सबका साथ मिलेगा।

अमित कुमार उर्फ छोटू साह, उपाध्यक्ष, बासुकीनाथ नगर पंचायत

------------------ सभी नगर पंचायतवासियों को पौधरोपण अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की जरूरत है। कहा कि दैनिक जागरण का ऑक्सीजन है वरदान अभियान को सफल बनाने के लिए सबको आगे आने की जरूरत है। हर कोई पौधा लगाए और पौधा दान भी करें।

राहुल जी आनंद जी, कार्यपालक पदाधिकारी, बासुकीनाथ नगर पंचायत

-------------------------

chat bot
आपका साथी