सोच समझकर कर करें वोट का प्रयोग

संतालपरगना कॉलेज में एनएसएस यूनिट एक की ओर से शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 04:46 PM (IST)
सोच समझकर कर करें वोट का प्रयोग
सोच समझकर कर करें वोट का प्रयोग

दुमका : संतालपरगना कॉलेज में एनएसएस यूनिट एक की ओर से शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को मत यानी वोट देने का संविधान प्रदत्त अधिकार है, जिसका इस्तेमाल सोच समझकर बिना किसी प्रकार के प्रलोभन के जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। इतना ही नही' ईच वन, टीच वन' के संदेश के साथ स्वयं सेवक अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगो को मतदान करने का लिए ना केवल प्रेरित करे बल्कि उनके अधिकारों व कर्तव्यों को बतलाते हुए यह आत्मविश्वास दिलाना भी है कि हर वोट कीमती है। उनके एक वोट से ना केवल क्षेत्र या राज्य की दशा व दिशा बदल दे सकती है। आने वाले समय व पीढ़ी के लिए मार्गप्रशस्त भी होगा। सामाजिक समरसता, प्रेम व सौहार्द को बनाये रखते हुए ऐसे उम्मीदवार को वोट करना चाहिए जो निष्पक्ष रूप से जनता को सेवा करने की सचमुच आत्मिक भावना रखता हो। हमें जाति, धर्म, सम्प्रदाय ,भाषा, लिग आदि से ऊपर उठकर वोट करना चाहिए जिससे समाज मे सकारात्मक व गुणात्मक विकास हो और सामाजिक जीवन स्वर्णिम छात्र दीपक रे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विकास कुमार ने किया। मौके पर स्वयं सेवक दीपक, विकास, अमर, सावित्री व बीनू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी