मैट्रिक की जिला टाप टेन सूची में रामगढ़ के आठ छात्र

संवाद सहयोगी रामगढ़ (दुमका) वर्ष 2021 के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट रामगढ़ प्रखंड छात्रों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 01:43 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 01:43 AM (IST)
मैट्रिक की जिला टाप टेन सूची में रामगढ़ के आठ छात्र
मैट्रिक की जिला टाप टेन सूची में रामगढ़ के आठ छात्र

संवाद सहयोगी, रामगढ़ (दुमका) : वर्ष 2021 के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट रामगढ़ प्रखंड छात्रों के लिए सुनहरा है। दुमका जिला के टाप 10 छात्रों में रामगढ़ प्रखंड के ही आठ छात्र एवं छात्रा के शामिल होने से यहां के छात्रों, अभिभावक और विद्यालय के प्रधानाध्यापकों में काफी खुशी है। रामगढ़ स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा शिवानी गुप्ता ने दुमका जिला में प्रथम स्थान पाकर अपने विद्यालय के साथ रामगढ़ प्रखंड का मान बढ़ाया है। शिवानी गुप्ता को 474 अंक प्राप्त हुआ है। उच्च विद्यालय ठाड़ीहाट कुशियाम के विकास यादव और सपन कुमार मंडल ने 472 अंक लाकर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 468 अंक लाकर जिला में चौथा स्थान हासिल की है। प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के ही छात्र साजन कुमार मंडल ने 467 अंक लाकर जिला में पांचवां स्थान हासिल किया है। उच्च विद्यालय ठाड़ीहाट कुशियाम के राहुल दत्ता ने 463 अंक लाकर जिला में आंठवा स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्रा अनन्या कुमारी ने 461 एवं उच्च विद्यालय ठाड़ीहाट कुशियाम के छात्र सचिन नंदी ने 461 अंक लाकर जिला में दसवां स्थान हासिल किया है।

------------

प्रारंभ से ही यह सभी विद्यार्थी पढ़ने में काफी तेज थे। नवम वर्ग का परीक्षा के आधार पर ही मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया है। मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए सभी छात्र छात्रा को विद्यालय से ही सभी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा था। सभी छात्र ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। परीक्षा होती तो शायद रिजल्ट इससे भी बेहतर हो सकता था।

दुष्यंत कुमार सिन्हा, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़

----------------------

दुमका जिला के टाप 10 में उनके विद्यालय से चार छात्रों के शामिल रहने की जानकारी से ठाड़ीहाट के अभिभावक एवं शिक्षक काफी खुश है। इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय होने के बाद पहली बार विद्यालय के छात्रों ने जिला में परचम लहराया है। शिक्षक लगातार सभी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे थे। छात्रों को उनके योग्यता के अनुसार ही उन्हें रिजल्ट मिला है।

संतोष सोरेन, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उच्च विद्यालय ठाड़ीहाट कुशियाम

--------------------------

मनीष कुमार व अमन झा स्कूल टापर

बासुकीनाथ (दुमका): जरमुंडी प्रखंड के बाल भारती आवासीय विद्यालय के छात्र मनीष कुमार एवं अमन झा ने जैक द्वारा आयोजित दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 420-420 अंक हासिल कर दोनों ही छात्र विद्यालय के सेकेंड टॉपर बने। जबकि बासुकीनाथ नगर पंचायत के अंबा गांव निवासी सुमित कुमार ने 418 अंक प्राप्त कर टॉप थ्री में स्थान हासिल किया। बाल भारती आवासीय विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा से लेकर दसवीं तक की शिक्षा प्राप्त करने वाले अमन कुमार झा ने जैक बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा में 420 अंक हासिल किया। अमन कुमार ने बताया कि वह इनकम टैक्स पदाधिकारी बनना चाहता है। अमन कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा विजयकांत झा, पिता संजय झा मां मधुबाला झा को दिया। मनीष कुमार ने भी दसवीं की परीक्षा में 420 अंक हासिल कर विद्यालय में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मनीष कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय मां सीमा देवी, पिता पवन कुमार यादव, विद्यालय के प्राचार्य देविका बनर्जी, विद्यालय के सचिव संजीव कुमार, उप प्राचार्य कुणाल पराशर सहित बाल भारती विद्यालय के सभी शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। बासुकीनाथ नगर पंचायत के अंबा गांव निवासी सुमित कुमार ने 418 अंक हासिल कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सुमित कुमार ने बताया कि वह एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है।

-----------------------

बाल भारती आवासीय विद्यालय के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

बासुकीनाथ (दुमका): जरमुंडी प्रखंड में बीते 18 वर्ष से संचालित बाल भारती आवासीय विद्यालय के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वर्ष 2021 में कुल 17 छात्रों ने जैक द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में भाग लिया। जिसमें सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की। इस वर्ष सभी छात्रों के प्राप्तांक 70 प्रतिशत से लेकर 89 प्रतिशत के बीच है।प्राचार्य देविका बनर्जी एवं उप प्राचार्य कुणाल पराशर ने कहा कि प्रिस कुमार ने 422 अंक, मनीष कुमार ने 420 अंक, अमन झा ने 420 अंक, अबूसालेह अंसारी 420 अंक, सुमित मिश्रा 418 अंक, चंदन कुमार यादव 417 अंक, प्रियरंजन कुमार 413 अंक, अजीत कुमार मंडल 413 अंक, आनंद मुर्मू 413 अंक, विमल किस्कू 407 अंक, तनु कुमारी पाल 387 अंक, अनुप्रिया भारद्वाज 386 अंक, अमित राउत 413 अंक, रिया गुप्ता 384 अंक, प्रिया कुमारी 378 अंक, आशुतोष गुप्ता 369 अंक, बादल कुमार 351 अंक हासिल किया।

---------------------

उत्तम बना सेकेंड जिला टापर

बासुकीनाथ (दुमका): जरमुंडी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय हरीपुर में अध्ययनरत उत्तम कुमार ने जैक द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में 94.40 प्रतिशत अंक हासिल करके दुमका जिला में सेकंड टॉपर का स्थान प्राप्त किया। उत्तम कुमार के सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक यादव, बबन सरकार, दिलजीत झा सहित अन्य शिक्षकों के अलावा आस-पास के ग्रामीण अभिभावकों ने उत्तम कुमार को बधाई दी है। उत्तम कुमार ने बताया कि वह आगे चलकर आइएएस बनना चाहता है। जामा प्रखंड के सिमरा गांव निवासी महेंद्र वैद्य एवं वीणा देवी के पुत्र उत्तम कुमार के सफलता पर उसके पैतृक गांव में भी खुशी का माहौल है।

मसलिया ( दुमका) : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन कुसुमलता कुमारी ने कहा कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 49 छात्राए शामिल हुई थीं जिसमे 33 प्रथम स्थान एवं 16 द्वितीय स्थान प्राप्त की हैं। विद्यालय की छात्रा शीला कुमारी जो 464 अंक लाकर जिला के टाप टेन में सातवां स्थान पर है। इधर, प्लस टू उच्च विद्यालय मसलिया में कुल 106 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 59 प्रथम स्थान पर एवं 36 द्वितीय स्थान हासिल किए हैं।

-------------------

chat bot
आपका साथी