जसीडीह की तर्ज पर नोनीहाट रेलवे स्टेशन का हो विस्तार

नोनीहाट रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए बुधवार को जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने डीआरएम मालदा रेल मंडल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि तीर्थाटन हेतु बासुकीनाथ धाम तीर्थ क्षेत्र आने वाले श्रद्धालुओं के ²ष्टिकोण से नोनीहाट रेलवे स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:10 PM (IST)
जसीडीह की तर्ज पर नोनीहाट रेलवे स्टेशन का हो विस्तार
जसीडीह की तर्ज पर नोनीहाट रेलवे स्टेशन का हो विस्तार

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ: नोनीहाट रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए बुधवार को जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने डीआरएम मालदा रेल मंडल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि तीर्थाटन हेतु बासुकीनाथ धाम तीर्थ क्षेत्र आने वाले श्रद्धालुओं के ²ष्टिकोण से नोनीहाट रेलवे स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है। जैसे बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जसीडीह स्टेशन महत्वपूर्ण है, उसी तरह से उत्तर बिहार, बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, नेपाल, भूटान आदि स्थानों से बासुकीनाथ धाम आने वाले शिव भक्तों के लिए नोनीहाट रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण हो सकता है। बासुकीनाथ धाम से महज 10 किमी दूर नोनीहाट के रास्ते श्रद्धालु सालों भर निजी वाहन, लाइन बसों से बासुकीनाथ पहुंचते हैं। नोनीहाट दूसरा सबसे बड़ा रिहायशी क्षेत्र है। करीब दो लाख की आबादी है। नोनीहाट से भारी मात्रा में कृषि उत्पाद यथा अनाज, मोटे अनाज, जूट सब्जियां, पशुधन आदि का निर्यात किया जाता है। रेलवे परिवहन की सुविधा मिल जाने से किसानों को बड़ी मंडियों तक उत्पाद पहुंचाने में लगने वाली लागत में कमी आएगी। स्थानीय मंडी में भागलपुर, सैंथिया, कोलकाता, बरेली सहित देश के प्रमुख स्थानों से खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का आयात किया जाता है। जिप सदस्य ने डीआरएम से मांग रखी की कि हमसफर योजना के अंतर्गत नोनीहाट स्टेशन को विकसित किया जाए। यह न सिर्फ यात्री सुविधा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण निर्णय होगा, बल्कि राजस्व संग्रहण में भी इजाफा होगा।

chat bot
आपका साथी