नक्सल प्रभावित गांव फूलजोड़ा पहुंचे उपायुक्त

दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला गुरुवार की शाम रामगढ़ प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदरजोड़ा पंचायत के फूलजोड़ा गांव पहुंचकर विकास कार्यो का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:30 PM (IST)
नक्सल प्रभावित गांव फूलजोड़ा पहुंचे उपायुक्त
नक्सल प्रभावित गांव फूलजोड़ा पहुंचे उपायुक्त

दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला गुरुवार की शाम रामगढ़ प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदरजोड़ा पंचायत के फुलजोड़ा गांव पहुंचकर विकास योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने विकास नामक एक युवक के घर पहुंच कर उससे कहा कि वह उनसे मिलने आए हैं। उपायुक्त ने विकास के माता-पिता एवं दादा दादी को पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश दिया। उपायुक्त गांव के सभी ग्रामीणों को इकट्ठा कर गांव में विकास संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि गांव में पहुंचने के लिए आज तक पक्की सड़क नहीं बनाया गया है। गांव में स्कूल तो है लेकिन शिक्षक नहीं है। उपायुक्त ने मौके पर मौजूद जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू को निर्देश दिया कि विद्यालय में गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करें। ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि मनरेगा योजना के तहत उन लोगों को 200 मजदूरी दिया जाता है। वही गांव में अधिकांश लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है। गांव के अधिकांश लोगों को प्रधानमंत्री आवास भी नहीं प्रदान किया गया है। इस पर उपायुक्त ने मौके पर मौजूद सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी शुक्रवार को गांव में कैंप लगाकर समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए अविलंब समाधान करने का प्रयास करें। उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय दास समेत प्रखंड के कई कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व उपायुक्त फूलजोड़ा हाट पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की। उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या है तो वह उनके कार्यालय कक्ष में आकर बता सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील की।उपायुक्त गुरुवार की शाम सात बजे फूलजोड़ा गांव पहुंचे थे। इतनी रात को जिले आलाधिकारी को गांव में देखकर ग्रामीण अवाक थे।

chat bot
आपका साथी