सातवें वेतन आयोग के आधार पर मिले चिकित्सा व आवास भत्ता

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय सेवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विवेकानंद सिंह व महासचिव डॉ. कलानंद ठाकुर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आवास व चिकित्सा भत्ता देने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:12 PM (IST)
सातवें वेतन आयोग के आधार पर मिले चिकित्सा व आवास भत्ता
सातवें वेतन आयोग के आधार पर मिले चिकित्सा व आवास भत्ता

जागरण संवाददाता, दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय सेवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विवेकानंद सिंह व महासचिव डॉ. कलानंद ठाकुर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आवास व चिकित्सा भत्ता देने की मांग की है। कहा कि सरकार विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षकों को सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के अनुसार वेतन दे रही है, लेकिन आवास एवं चिकित्सा भत्ता छठे पुनरीक्षित वेतनमान के अनुसार दिया जा रहा है। इससे शिक्षकों को आर्थिक क्षति एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि सरकार दूसरे विभाग के कर्मचारियों को सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के अनुसार आवास एवं चिकित्सा भत्ता दे रही है, लेकिन उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि महाविद्यालय के शिक्षकों को सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के अनुसार आवास एवं चिकित्सा भत्ता का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

chat bot
आपका साथी