गिरी वनवासी कल्याण परिषद के चिकित्सक के निधन पर शोक

जागरण संवाददाता दुमका गिरी वनवासी कल्याण परिषद के संताल परगना प्रांत में आयुर्वेदिक चिकि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:01 PM (IST)
गिरी वनवासी कल्याण परिषद के 
चिकित्सक के निधन पर शोक
गिरी वनवासी कल्याण परिषद के चिकित्सक के निधन पर शोक

जागरण संवाददाता, दुमका : गिरी वनवासी कल्याण परिषद के संताल परगना प्रांत में आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में सेवा देने वाले 67 वर्षीय डॉ. देवेन्द्र पाठक के निधन पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है। छह मई को उनका निधन हो गया और अगले दिन मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वह मूलरूप से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी थे।

इंजीनियर कृष्णा नंद सिंह ने बताया कि देवेंद्र काफी समय से पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड के तलवा गांव में परिषद के छात्रावास में चिकित्सक थे। छह मई को हालत खराब होने पर मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां मृत घोषित कर दिया गया। बताया कि वे चिकित्सा विभाग के पूर्णकालिक कार्यकर्ता के नाते दायित्व का निर्वाहन प्रांत में कर रहे थे। समाज के प्रति अटूट श्रद्धा रखने के कारण स्वास्थ्य का भी ख्याल नहीं रखते थे। निधन पर अतुल योग के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजकिशोर हांसदा, विमल मरांडी, कैलाश राव व अमरेंद्र सिंह ने मुक्तिधाम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी