ड्रग्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ डीसी ने की बैठक

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय सभागार में सोमवार को ड्रग्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। कहा कि सभी दवा दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि हर जरूरी दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:42 PM (IST)
ड्रग्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ डीसी ने की बैठक
ड्रग्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ डीसी ने की बैठक

जागरण संवाददाता, दुमका: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय सभागार में सोमवार को ड्रग्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। कहा कि सभी दवा दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि हर जरूरी दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। सभी दवा सही मूल्य पर लोगों को मिले। किसी भी सूरत में दवा की कालाबाजारी नहीं हो। विषम परिस्थिति में लोगों को दवा लेने में कोई कठिनाई नहीं हो। उपायुक्त ने दवा दुकानदारों से अपील की कि ऐसे लोग, जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दें उन्हें तुरंत जांच कराने के लिए कहें।

साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि दुकान पर भीड़ नहीं लगे। लोग मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खरीदारी करें।

chat bot
आपका साथी