संथाली भाषा में कराएं कालाजार से बचाव का प्रचार: डीसी

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शुक्रवार की दोपहर मेडिकल कालेज अस्पताल का औचक का निरीक्षण कर दवा वितरण आदि का जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:19 PM (IST)
संथाली भाषा में कराएं कालाजार से बचाव का प्रचार: डीसी
संथाली भाषा में कराएं कालाजार से बचाव का प्रचार: डीसी

जागरण संवाददाता, दुमका: उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शुक्रवार की दोपहर मेडिकल कालेज अस्पताल का औचक का निरीक्षण कर दवा वितरण आदि का जानकारी ली।

उपायुक्त ने हर वार्ड में जाकर निरीक्षण किया और कुछ मरीजों से पूछा कि दवा समय से मिल रही है या नहीं। किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है। महिलाओं ने संतोषजनक जवाब दिया। उपायुक्त ने दवा भंडार का निरीक्षण कर यह जानने का प्रयास कि दवा पर्याप्त मात्रा में है या नहीं। उन्होंने अधीक्षक डा. रवींद्र कुमार को निर्देश दिया कि दवा में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। जो भी मरीज आते हैं, उनका इलाज कर संभव हो तो यहां से दवा दें। उपायुक्त ने सिविल सर्जन डा. अनंत कुमार झा से कहा कि जिस तरह से यक्ष्मा से बचाव के लिए संथाली भाषा में प्रचार कराया है, उसी तरह से कालाजार का भी कराएं। हर हाल में इस बीमारी से दुमका को मुक्त करना है। सफाई पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी