दुमका ने देवघर बिलासी क्रिकेट टीम को नौ विकेट से हराया

संवाद सहयोगी बासुकीनाथ (दुमका) जरमुंडी प्रखंड के इग्नू ग्राउंड में चल रहे नाकआउट क्रिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:08 PM (IST)
दुमका ने देवघर बिलासी क्रिकेट 
टीम को नौ विकेट से हराया
दुमका ने देवघर बिलासी क्रिकेट टीम को नौ विकेट से हराया

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ (दुमका): जरमुंडी प्रखंड के इग्नू ग्राउंड में चल रहे नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को दुमका क्रिकेट टीम ने देवघर बिलासी क्रिकेट टीम को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दुमका टीम के कप्तान संजय कुमार ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

बल्लेबाजी करने उतरी देवघर बिलासी की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। देवघर बिलासी टीम के सागर 27 रन, भूदेव 29 रन, लोकनाथ ने 19 रन की उपयोगी पारी खेली। दुमका टीम के गेंदबाज सौरव कुमार ने चार विकेट एवं प्रवेश कुमार ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुमका की टीम ने महज 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दुमका टीम के किशन दुबे ने शानदार 39 रन, तौसीफ ने 53 रन और सूरज पाठक ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 14 बाल में 46 रन की शानदार पारी खेली। देवघर टीम के गेंदबाज कुणाल मिश्रा को एकमात्र सफलता मिली। इस खेल में शानदार गेंदबाजी करने के लिए दुमका टीम के सौरव कुमार को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में रजत कश्यप, शक्ति राउत, सत्यम कुमार, गुड्डू ठाकुर सहित स्थानीय खेल प्रेमी तन मन से लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी