राजकीय सम्मान के साथ हुई जवान की अंतिम विदाई

जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधानी गांव में शुक्रवार को जैप-नौ के जवान जनार्दन माल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जैप के साथी जवानों ने मातमी धुन बजाकर एवं हवाई फायरिग कर उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:42 PM (IST)
राजकीय सम्मान के साथ हुई जवान की अंतिम विदाई
राजकीय सम्मान के साथ हुई जवान की अंतिम विदाई

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ: जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधानी गांव में शुक्रवार को जैप-नौ के जवान जनार्दन माल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जैप के साथी जवानों ने मातमी धुन बजाकर एवं हवाई फायरिग कर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। जवान की अंतिम यात्रा में पैतृक गांव दुधानी सहित आसपास के कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। जनार्दन माल का अंतिम संस्कार जरका जोरिया शमसान घाट के समीप किया गया। उन्हें पांच साल के पुत्र वैष्णव ने मुखाग्नि दी। अन्य सभी कर्म उसके भाई विजय माल ने किए। वे अपने पीछे पुत्र वैष्णव, पत्नी रानी देवी, भाई विजय माल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।

जरमुंडी के दुधानी गांव के जनार्दन माल झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप-नौ) की वाहिनी में आरक्षी थे। साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी में वह विधि व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त थे। 15 जून को बाइक से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने भागलपुर रेफर कर दिया था। वहां डॉक्टर कन्हाईलाल गुप्ता के यहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के क्रम में 16 जून की शाम उनकी मृत्यु हो गई थी।

मृतक जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर स्वजनों एवं रिश्तेदारों के रोने-कलपने से माहौल गमगीन हो गया। जनार्दन माल को याद कर हर किसी की आंखें नम थीं। मौके पर जरमुंडी एसडीपीओ उमेश सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण, स्वजन व अन्य मौजूद थे।

--

ग्रामीणों ने शहीद स्मारक एवं शहीद द्वार निर्माण की मांग की: जवान जनार्दन माल की ऑन ड्यूटी मृत्यु से उसके साथी, स्वजन एवं ग्रामीण काफी मर्माहत थे। ग्रामीण सिकंदर माल, श्रीराम माल, विजय माल, पारा शिक्षक संघ के अशोक कुमार, रामाशंकर ब्रह्म सहित अन्य ने जनार्दन माल की स्मृति में गांव के समीप चौराहे पर शहीद स्मारक बनाने एवं शहीद तोरण द्वारा बनवाए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी