145 लोगों का टीकाकरण, 291 ने कराई कोरोना जांच

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को सदर प्रखंड के कैराबनी पंचायत भवन व भुरकुंडा मध्य विद्यालय में शिविर का आयोजन कर 145 लोगों का टीकाकरण किया गया और 291 लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:00 PM (IST)
145 लोगों का टीकाकरण, 291 ने कराई कोरोना जांच
145 लोगों का टीकाकरण, 291 ने कराई कोरोना जांच

जागरण संवाददाता, दुमका: स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को सदर प्रखंड के कैराबनी पंचायत भवन व भुरकुंडा मध्य विद्यालय में शिविर का आयोजन कर 145 लोगों का टीकाकरण किया गया और 291 लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया।

शिविर में जांच कराने व टीका लगाने के लिए लोग सुबह से एकत्र होने लगे थे। हर किसी की बारी आने पर जांच की गई। हालांकि सैंपल जांच में किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। सदर प्रखंड के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने दोनों शिविर में जाकर कार्य का जायजा लिया। स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि शिविर में लोगों को यह भी समझाया जाए कि टीका लेने से क्या फायदा होगा। लोगों से किसी तरह की अफवाह से दूर रहने के लिए कहें। अगर कोई उन्हें बहकाने का प्रयास करता है तो सीधे उन्हें जानकारी दें। बताया कि प्रखंड में संक्रमित 234 लोगों से मोबाइल फोन के जरिए बात की गई, जिसमें 19 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 217 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में हैं। उनके बारे में लगातार जानकारी ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी