दो प्रखंडो में 225 को लगा टीका, 235 ने दिया सैंपल

जामा प्रखंड की छह पंचायतों में मंगलवार को कोविड वैक्सीन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने केंद्रों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:32 PM (IST)
दो प्रखंडो में 225 को लगा टीका, 235 ने दिया सैंपल
दो प्रखंडो में 225 को लगा टीका, 235 ने दिया सैंपल

संवाद सूत्र, चिकनियां: जामा प्रखंड की छह पंचायतों में मंगलवार को कोविड वैक्सीन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने केंद्रों का जायजा लिया। बताया कि थानपुर, बारा, लगला, टेंगधोवा, भुटोकोड़िया और आसनसोल कुरुवा पंचायत के केंद्रों पर 92 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य केंद्रों पर 143 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल संग्रह किया गया। इधर, रानीश्वर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार प्रीतम दत्त की अगुवाई में मेडिकल टीम ने 133 लोगों को टीका लगाया। वहीं सुनील कुमार ने एमपीडब्ल्यू के साथ शिविर में 92 लोगों का सैंपल लिया।

chat bot
आपका साथी