जामा में 155 लोगों ने लगवाया टीका

जामा में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा तीन पंचायत में विशेष शिविर लगाकर आरटीपीसीआर जाच के लिए 155 लोगों का सैंपल लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:05 PM (IST)
जामा में 155 लोगों ने लगवाया टीका
जामा में 155 लोगों ने लगवाया टीका

संवाद सहयोगी, जामा: जामा में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा तीन पंचायत में विशेष शिविर लगाकर आरटीपीसीआर जाच के लिए 155 लोगों का सैंपल लिया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने बताया कि सारे सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। केंद्र में 27 लोगों को टीका लगाया गया। इधर कुछ दिन से लोगों में वैक्सीन के लिए जागरूकता आई है। आने वाले समय यह संख्या और बढ़ जाएगी। इधर, कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों से जामा थाना के सामने चेकनाका में 27 व्यक्तियों से कुल 3250 रुपया जुर्माना वसूला गया। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव व प्रभारी थानेदार रवि शंकर सिंह ने लोगों को रोककर जांच की। लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करने की अपील करते हुए सुरक्षित अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई।

chat bot
आपका साथी