मसलिया में 166, जामा में 108 लोगों ने दिया सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को मसलिया और जामा में शविर का आयोजन कर कोरोना जांच के लिए 274 लोगों का सैंपल लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:33 PM (IST)
मसलिया में 166, जामा में 108 लोगों ने दिया सैंपल
मसलिया में 166, जामा में 108 लोगों ने दिया सैंपल

संवाद सूत्र, जामा/मसलिया: स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को मसलिया और जामा में शविर का आयोजन कर कोरोना जांच के लिए 274 लोगों का सैंपल लिया गया।

वैक्सीन भी लगी: इसके अलावा मसलिया की चार पंचायत हारोरायडीह, रांगा, आमगाछी व सांपचला में जहां 86 लोगों को वैक्सीन दी गई, वहीं 166 लोगों की कोरोना जांच की गई। खैरबनी गांव में 100 लोगों ने आरटीपीसीआर से जांच के लिए और 56 ने ट्रूनेट से जांच के लिए सैंपल दिया, जबकि 10 की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई। इसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं आरटी पीसीआर व ट्रूनेट जांच के लिए सैंपल दुमका भेज दिए गए हैं। इधर, जामा के तीन सेंटर मे 77 लोगों को टीका लगाया गया और 108 लोगों का सैंपल लिया गया। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि जामा में लगे विशेष शिविर में 77 लोग ही आए। सभी को टीका दिया गया।

chat bot
आपका साथी