शीघ्र शुरू होगी कोविड टेस्टिग लैब की सुविधा

दुमका के फूलो झानो मेडकिल कॉलेज में कोविड-19 संक्रमण टेस्टिग लैब की सेवा शीघ्र शुरू होने की संभावना है। शनिवार को दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निर्माणाधीन टेस्टिग लैब का निरीक्षण करते हुए शेष कार्यो को शीघ्र पूरा कराने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:27 PM (IST)
शीघ्र शुरू होगी कोविड टेस्टिग लैब की सुविधा
शीघ्र शुरू होगी कोविड टेस्टिग लैब की सुविधा

जागरण संवाददाता, दुमका: दुमका के फूलो झानो मेडकिल कॉलेज में कोविड-19 संक्रमण टेस्टिग लैब की सेवा शीघ्र शुरू होने की संभावना है। शनिवार को दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निर्माणाधीन टेस्टिग लैब का निरीक्षण करते हुए शेष कार्यो को शीघ्र पूरा कराने को कहा। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शेष कार्यों को पूरा किया जाए, ताकि लैब की सेवा अविलंब बहाल हो सके। उपायुक्त ने कहा कि टेस्टिग लैब की सेवा बहाल हो जाने जांच की गति में तेजी आएगी। निरीक्षण के क्रम में मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि टेस्टिग लैब के लिए सभी जरूरी सामग्रियों को इंस्टॉल करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह एक अत्याधुनिक टेस्टिग लैब होगा। उपायुक्त ने कहा कि दुमका में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में जिला प्रशासन के स्तर से लगातार प्रयास जारी है। इसी कड़ी में टेस्टिग लैब की शुरुआत भी शामिल है। टेस्टिंग लैब के शुरू होने से कम समय में जांच रिपोर्ट मिलने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा और इससे संक्रमित मरीजों की पहचान व उनका इलाज तेजी से शुरू हो जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार समेत कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी