चिहुंटिया में कोरोना जांच के लिए गंभीर दिखे ग्रामीण
रामगढ़ प्रखंड की भतुड़िया बी पंचायत अंतर्गत चिहुंटिया एवं डांड़ो पंचायत अंतर्गत कुशबेदिया में बुधवार को शिविर लगाकर कोरोना वायरस की जांच के लिए 245 लोगों का सैंपल लिया गया।
संवाद सहयोगी, रामगढ़: रामगढ़ प्रखंड की भतुड़िया बी पंचायत अंतर्गत चिहुंटिया एवं डांड़ो पंचायत अंतर्गत कुशबेदिया में बुधवार को शिविर लगाकर कोरोना वायरस की जांच के लिए 245 लोगों का सैंपल लिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रूनेट मशीन से जांच के लिए 20 एवं लैब में जांच के लिए 90 लोगों का सैंपल लिया गया। शिविर में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 135 लोगों की जांच की गई, जिसमें सभी 135 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 110 लोगों का सैंपल जांच के लिए दुमका भेज दिया गया।
प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिविर में अधिक से अधिक की संख्या में पहुंचकर अपनी जांच कराएं। किसी भी सार्वजनिक जगह पर जाने के दौरान अपने चेहरे को मास्क से ढंक कर रखें। उन्होंने कहा कि जबतक कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक लोगों को गंभीर रहना चाहिए। जो काम घर से हो सके, उसे घर से ही करने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि गुरुवार को गंगवारा पंचायत के मड़गामा एवं अमड़ापहाड़ी पंचायत के अंगुठिया में शिविर का आयोजन किया जाएगा।