75 की जांच में 15 लोग मिले संक्रमित

गोपीकांदर में बुधवार से लेकर गुरुवार तक पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैंपल जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 75 ग्रामीण और स्वास्थ्य कर्मचारियों का सैंपल लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:39 PM (IST)
75 की जांच में 15 लोग मिले संक्रमित
75 की जांच में 15 लोग मिले संक्रमित

संवाद सहयोगी, काठीकुंड: गोपीकांदर में बुधवार से लेकर गुरुवार तक पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैंपल जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 75 ग्रामीण और स्वास्थ्य कर्मचारियों का सैंपल लिया गया। 15 लोगों को संक्रमित पाया गया। संक्रमितों में 11 ग्रामीण और चार स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। शिविर में गोपीकांदर गांव के लोगों ने भी अपनी जांच कराई।

सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार ने पिता-पुत्र की मौत की वजह बीमारी बताई थी, लेकिन विनोद बिहारी की मौत कोरोना की वजह से हुई थी। पहले से सहमे ग्रामीणों ने शिविर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपनी जांच कराई।

chat bot
आपका साथी