रामगढ़ के डांड़ो में 49 ग्रामीणों ने कराई जांच

रामगढ़ प्रखंड के डांड़ो गांव में शुक्रवार को शिविर लगाकर कोरोना वायरस जांच के लिए 49 ग्रामीणों का सैंपल लिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर में आरटी-पीसीआर से जांच के लिए 37 एवं रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 12 ग्रामीणों का सैंपल लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:07 PM (IST)
रामगढ़ के डांड़ो में 49 ग्रामीणों ने कराई जांच
रामगढ़ के डांड़ो में 49 ग्रामीणों ने कराई जांच

संवाद सहयोगी, रामगढ़: रामगढ़ प्रखंड के डांड़ो गांव में शुक्रवार को शिविर लगाकर कोरोना वायरस जांच के लिए 49 ग्रामीणों का सैंपल लिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर में आरटी-पीसीआर से जांच के लिए 37 एवं रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 12 ग्रामीणों का सैंपल लिया गया। रैपिड एंटीजन में सभी 12 ग्रामीणों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं आरटी पीसीआर से जांच हेतु 37 ग्रामीणों का सैंपल दुमका भेज दिया गया। लोगों से अपील कि गई है कि शिविर में अधिक संख्या में पहुंचकर जांच कराएं। प्रतिदिन सैंपल संग्रह कर जांच हेतु दुमका भेजा जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है इसलिए सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर जाने से परहेज करना होगा। सार्वजनिक जगहों पर जाने के दौरान मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

chat bot
आपका साथी