बासुकीनाथ मंदिर में 55 लोगों की जांच, चार पॉजिटिव

बासुकीनाथ मंदिर के निकास द्वार पर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोविड-19 के संक्रमण की जांच के लिए शिविर लगाकर नमूना लिया। कुल 150 लोगों में 95 का स्वाब जांच की गई जबकि 55 की एंटीजन किट से जांच हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:47 PM (IST)
बासुकीनाथ मंदिर में 55 लोगों की जांच, चार पॉजिटिव
बासुकीनाथ मंदिर में 55 लोगों की जांच, चार पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ (दुमका): बासुकीनाथ मंदिर के निकास द्वार पर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोविड-19 के संक्रमण की जांच के लिए शिविर लगाकर नमूना लिया। कुल 150 लोगों में 95 का स्वाब जांच की गई, जबकि 55 की एंटीजन किट से जांच हुई। एंटीजन जांच में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। मंदिर प्रभारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बासुकीनाथ राहुल जी आनंद जी की देखरेख में लगे शिविर में पूजा के प्रायोजन से आए हुए श्रद्धालुओं, पंडा-पुरोहितों, स्थानीय दुकानदारों का नमूना लिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों से गाइडलाइन का अनुपालन करने, मास्क की अनिवार्यता और शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की बात कही। उन्होंने पंडा-पुरोहित व दुकानदारों को कोरोना से बचाव को लेकर कई बातों की जानकारी दी।

मौके पर स्वास्थ्यकर्मी निर्भय किशोर, एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी, स्थानीय दुकानदार एवं पंडा-पुरोहित समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी