सरैयाहाट प्रखंड में मिले दो पॉजिटिव मरीज

जागरण संवाददाता दुमका संक्रमण मुक्त हुए सरैयाहाट प्रखंड में मंगलवार को दो नए मरीज मिले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:29 PM (IST)
सरैयाहाट प्रखंड में मिले दो पॉजिटिव मरीज
सरैयाहाट प्रखंड में मिले दो पॉजिटिव मरीज

जागरण संवाददाता, दुमका : संक्रमण मुक्त हुए सरैयाहाट प्रखंड में मंगलवार को दो नए मरीज मिले हैं। वहीं नौ लोगों के संक्रमण मुक्त होने के कारण अब कोरोना मरीजों की संख्या 50 से कम हो गई है। जिले के दस में सात प्रखंड में अब कोरोना के 45 सक्रिय केस हैं। इनमें एक कोविड केयर अस्पताल में और 44 होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को 1438 लोगों में से सरैयाहाट के दो व्यक्ति ट्रूनेट जांच में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं, जिनमें तेतरिया का युवक और पिडरा गांव की 25 वर्षीय महिला शामिल है। आरटीपीसीआर के 857, ट्रूनेट के 340 और रैपिड एंटीजन के 239 सैंपल जांच में निगेटिव निकले हैं। बताया कि दुमका सदर के छह, जरमुंडी के दो और सरैयाहाट का एक कोरोना संक्रमित ठीक हो गया है। अब जिले में कोरोना के 45 सक्रिय केस बचे हैं। सदर प्रखंड में 28, जरमुंडी में छह, रामगढ़ में तीन, शिकारीपाड़ा, मसलिया, काठीकुंड व सरैयाहाट में दो-दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। जिले के गोपीकांदर, जामा और रानीश्वर में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है। जिले में अबतक 4607 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से 45 की मौत हो चुकी है जबकि 4517 ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को जिले के 1145 व्यक्तियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है।

chat bot
आपका साथी