मुक्तिधाम में व्यवस्था के लिए आगे आए लोग

सनराइज क्लब महुआ डंगाल के सभी सदस्यों ने गुरुवार को विजयपुर मुक्तिधाम की सफाई की। परिसर में हर तरफ गंदगी का ढेर लगा हुआ था। टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर इसे हटाया। वहीं शहर के कुछ लोगों ने मदद कर मुक्तिधाम में लाइट की व्यवस्था की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:26 PM (IST)
मुक्तिधाम में व्यवस्था के लिए आगे आए लोग
मुक्तिधाम में व्यवस्था के लिए आगे आए लोग

जागरण संवाददाता, दुमका: सनराइज क्लब महुआ डंगाल के सभी सदस्यों ने गुरुवार को विजयपुर मुक्तिधाम की सफाई की। परिसर में हर तरफ गंदगी का ढेर लगा हुआ था। टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर इसे हटाया। वहीं शहर के कुछ लोगों ने मदद कर मुक्तिधाम में लाइट की व्यवस्था की। एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार ने एक स्ट्रीट लाइट और स्विच दिया। वहीं अजय इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्ट्रीट लाइट के लिए तार उपलब्ध कराया। संवेदक नीरज कोटरीवाल दो और सरोजित कुमार साहा ने भी दो स्ट्रीट लाइट दी। सभी के सहयोग से अब परिसर में अंधेरे की समस्या दूर हो गई। क्लब के अध्यक्ष शंभु राउत ने बताया कि सभी के सहयोग से अब यहां अंतिम संस्कार के लिए आने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। बताया कि नगर परिषद की ओर से रोज एक टैंकर पानी दिया जा रहा है। सफाई अभियान में भूदेव कुमार राव, जितेंद्र कुमार, बालमुकुंद राउत, टुनटुन राउत, बबलू राउत, पंकज राव, रविकांत रावत, अनुज राउत, राजा हरि व संतोष राउत आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी