झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने बाबा बासुकीनाथ में लगाई सपरिवार हाजिरी

बासुकीनाथ के दरबार में रविवार को आश्विन मास कृष्ण पक्ष की पंचमी उपरांत षष्ठी तिथि पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सपरिवार बाबा बासुकीनाथ का दर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:03 PM (IST)
झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने बाबा बासुकीनाथ में लगाई सपरिवार हाजिरी
झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने बाबा बासुकीनाथ में लगाई सपरिवार हाजिरी

बासुकीनाथ के दरबार में रविवार को आश्विन मास कृष्ण पक्ष की पंचमी उपरांत षष्ठी तिथि पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डा. रवि रंजन ने सपरिवार हाजिरी लगाई। बासुकीनाथ मंदिर के पंडा सह उनके खानदानी पुरोहित संतोष पांडेय, सारंग बाबा, कुंदन पत्रलेख, पंडित जितेंद्र झा, कुंदन झा, पलटू बाबा, मनोज पंडा, संजय झा सहित 11 सदस्यीय पंडा-पुरोहितों के दल ने विधिवत षोड्शोपचार विधि से बाबा बासुकीनाथ, माता पार्वती, माता काली एवं बगलामुखी माता की पूजा-अर्चना और वैदिक आरती कराई। पूजन के उपरांत मुख्य न्यायाधीश और उनके परिजन बासुकीनाथ वन विभाग के विश्रामागार में क्षणिक विश्राम के उपरांत रांची के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर उन्हें पंडा धर्मरक्षिणी महासभा की ओर से स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया।

मौके पर दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, दुमका एसपी अंबर लकड़ा, न्यायिक विभाग के अधिकारी, जरमुंडी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी उमेश सिंह, जरमुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, एएसआइ योगेंद्र शर्मा, सुनील आजाद, संदीप सिंह, विजय सिंह, कोर्ट नाजिर परमेश गण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय दास, जरमुंडी सीओ सह बासुकीनाथ मन्दिर प्रभारी राजकुमार प्रसाद, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, बासुकीनाथ मंदिर के पंडा- पुरोहित योगेश पंडा, दामोदर पंडा, मनोज पंडा घोघन, मंदिर कर्मी गौतम राव, कपिल पंडा, गुड्डू ठाकुर, रविद्र मोदी, उदय मंडल, मदन झा समेत कई मौजूद थे। बासुकीनाथ के दरबार में उमड़ने लगी भक्तों की भीड़

बासुकीनाथ (दुमका) : लंबे समय के बाद बासुकीनाथ मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खुलने के बाद अब मेला परिसर गुलजार है। यहां बासुकीनाथ में स्पर्श पूजा की शुरुआत होने के साथ ही नित्य यहां दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बासुकीनाथ मंदिर में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। बासुकीनाथ में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती हुई संख्या से स्थानीय पंडा-पुरोहितों की व्यस्तता बढ़ रही है। स्थानीय दुकानदार गदगद हैं। बासुकीनाथ में आश्विन मास कृष्ण पक्ष पंचमी उपरांत षष्ठी तिथि दिन रविवार को अढ़ैया मेला को लेकर भक्तों की दिनभर भारी भीड़ लगी रही। बासुकीनाथ में भादो मेला में लगने वाला भादो मेला और भादो पूर्णिमा के उपरांत लगने वाला अढ़ैया मेला का इतिहास काफी पुराना है। मंदिर के बुजुर्ग पंडा व पुरोहित बताते हैं कि वर्षों पूर्व अढ़ैया मेला ही काफी प्रसिद्ध था। इस मेला में कृषि कार्य से निजात पाकर देश के कोने-कोने से भोलेनाथ के भक्त बासुकीनाथ पहुंचते थे। कालांतर में अढ़ैया मेला से अधिक श्रावणी मेला प्रसिद्ध हुआ। बासुकीनाथ में रविवार को भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी।

chat bot
आपका साथी